Mumbai: मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में टेलीग्राम ऐप पर एक गे ग्रुप ( समलैंगिक ग्रुप ) में हुई पहचान के चलते चार युवकों ने एक युवक के साथ शारीरिक संबंध बनाए. शारीरिक संबंधों के वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी और युवक के साथ मारपीट की गई.
वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करते हुए आरोपियों ने पीड़ित के एटीएम कार्ड और उसका पासवर्ड जबरदस्ती लेकर बैंक से 41 हजार रुपये निकाल लिए. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक को ब्लैकमेल किया और लूट का शिकार बनाया. यह चौंकाने वाली घटना मुंबई के जोगेश्वरी (पूर्व) के शंकरवाड़ी इलाके की है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पीड़ित युवक की शिकायत पर मुंबई पुलिस की मेघवाड़ी पुलिस थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 309(6), 127(2), 115, 351(3), 352, 3(5) बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 66(E) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
घटनास्थल और एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को जोगेश्वरी बांद्रा प्लॉट इलाके से गिरफ्तार किया.
100 से ज्यादा लोगों को किया ब्लैकमेल
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार आरोपी अब तक 100 से ज्यादा लोगों को ब्लैकमेल कर चुके हैं. इस गैंग में और भी सदस्य शामिल हैं या नहीं और इन्होंने और कितने लोगों को “ब्लैकमेल” के नाम पर ठगा है, इस बारे में मेघवाड़ी पुलिस आगे की जांच कर रही है.