Breaking News

मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से विदेशी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, तस्कर के पेट से 11 करोड़ रुपये की कोकीन के 74 कैप्सूल बरामद

मुंबई से हैरान करने वाले दो मामले सामने आए हैं. पहले मामले में सीएसएमआई हवाई अड्डे से एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पेट से 11 करोड़ की कोकीन बरामद हुई है. ओपरेशन के जरिए 74 कैप्सूल निकाले गए. कोकीन का वजन 1108 ग्राम है. पकड़ा गया ड्रग्स तस्कर सिएरा लियोन का नागरिक है. तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

दूसरे मामले में मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 10 किलो 68 ग्राम सोना बरामद किया है. तस्करी के विभिन्न रूट के जरिए सोने को मुंबई लाया जा रहा था. जहां से ये देश के अलग हिस्सों में डिलीवर होना था. जब्त किए गए गोल्ड की कीमत 6 करोड़ 30 लाख रुपए बताई जा रही है. ये गोल्ड पैड लॉक, हैंड बैग सहित कपड़ो में कैविटी और शरीर के अन्य हिस्सों में छिपाकर लाया जा रहा था. पुलिस द्वारा तस्कर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की है.

पेट से निकाले 74 कैप्सूल, 11 करोड़ कीमत

मुंबई डीआरआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की है. 28 मार्च को यह कार्रवाई की गई है.टीम ने कोकीन को तस्कर के पेट से बरामद किया है. विदेशी ड्रग्स तस्कर ने पकड़े जाने के डर से कोकीन के 74 कैप्सूलों को निगल लिया था. खुफिया जानकारी के आधार पर तस्कर की जांच की गई. पूछताछ में उसने अपने पेट में कोकीन होने की बात कही. वह भारत में तस्करी के लिए ड्रग्स लाया था.

1108 ग्राम वजन, तस्कर पर हुई कार्रवाई

30 मार्च को पकड़े गए सिएरा लियोन के ड्रग्स तस्कर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. अदालत के आदेश पर उसे मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया. ओपरेशन के जरिए उसके पेट से 74 कैप्सूल निकाले गए. वह सभी कोकीन से भरे हुए थे. इनका वजन 1108 ग्राम था. वहीं, इसकी कीमत 11 करोड़ रुपये आंकी गई. शनिवार को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर विदेशी तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

About admin

admin

Check Also

संध्या थिएटर हादसे के बाद जेल जाकर बेल पर बाहर आने वाले अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही, सवाल है कि आखिर क्यों? क्या तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अल्लू अर्जुन के जरिए अपना कोई बदला पूरा करना चाहते हैं?

संध्या थिएटर में हुए हादसे के बाद जेल जाकर बेल पर बाहर आने वाले अल्लू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *