Breaking News

मुंबई: कुर्ला में इलेक्ट्रिक बस का ब्रेक फेल होने से बेकाबू बस ने करीब 200 मीटर के दायरे में आए राहगिरों को टक्कर मार दी, चपेट में आए 7 लोगों की मौत…

मुंबई के कुर्ला में बड़ा हादसा हुआ है। बेस्ट की इलेक्ट्रिक बस का ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद बेकाबू बस ने करीब 200 मीटर के दायरे में आए राहगिरों से लेकर गाड़ियों तक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि बस की चपेट में आए 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 48 लोग घायल हैं। पुलिस के भी 4 जवान घायल हुए थे, जिनकी हालत सामान्य है।

मृतकों की हुई पहचान

इस हादसे में जिन 7 की मौत हुई है। कुछ मृतकों की पहचान हो गई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में शिवम कश्यप (18), कनीज फातिमा (55), अफील शाह (19) और अनम शेख (20) के रूप में हुई है। बाकी मृतकों की पहचान सामने आना बाकी है।

ड्राइवर को ले जाया गया जेजे अस्पताल

बीती रात बस ड्राइवर संजय मोरे को मेडिकल के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस स्टेशन में पूछताछ के दौरान आईपीएस अधिकारी और मुंबई पुलिस के L&O सत्यनारायण चौधरी खुद भी पुलिस स्टेशन में मौजूद रहे। पुलिस ने बताया कि यह हादसा बीएमसी के एल वार्ड कार्यालय के पास व्हाइट हाउस बिल्डिंग के बाहर रात करीब 9:30 बजे हुआ है। सड़क हादसे का शिकार हुए करीब 26 लोग घायल है। कुछ की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।

घायलों में 4 की हालत गंभीर

घायलों का इलाज सायन और कुर्ला के अस्पताल में जारी है। घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया है, जिसमें बेकाबू बस कार को रौंदते दिखाई दे रही है। BEST की बेकाबू बस की चपेट में कई गाड़ियां आ गईं।

रूट नंबर 332 की थी बस

ये हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में उस वक्त हुआ, जब बेस्ट की रूट नंबर 332 की बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। पुलिस ने हादसे वाली बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। अब बस के मेंटेनेंस की जांच जारी है।

 

 

ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खोया

मुंबई के कुर्ला में BEST बस के एक्सिडेंट की रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीर बता रही है कि हादसा कितना भयावह था। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बेकाबू बेस्ट की बस ने करीब एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को टक्कर मार दी।

 

बिल्डिंग के RCC कॉलम से टकराकर बस रुकी

लगातार 200 मीटर के दायरे में जो भी सामने आया उसे बस ने उड़ा दिया। स्कूटी, ऑटो, कार और सबके सब हादसे में चकनाचूर हो गए। कई गाड़ियों को रौंदने के बाद बस एक बिल्डिंग के RCC कॉलम से टकराकर रुक गई। बस की टक्कर इतनी जोरदार थी की बिल्डिंग की बाउंड्री वाल भी गिर गई है। बेस्ट बस की चपेट में आने से कुछ लोग घायल होकर सड़क पर गिर गए। कुछ गाड़ियों में घायल होकर पड़े रहे।

About Manish Shukla

Check Also

मुंबई और अहमदाबाद को जोड़ने वाली भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 300 किलोमीटर के वायाडक्ट का सफलतापूर्वक निर्माण पूरा, जाने

Mumbai Ahmedabad Bullet Train Project: मुंबई और अहमदाबाद को जोड़ने वाली भारत की पहली बुलेट ट्रेन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *