Breaking News

मुंबई: सीबीआई ने एक आयकर विभाग अधिकारी को चार लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया

मुंबई में सीबीआई ने एक आयकर विभाग अधिकारी को गिरफ्तार किया है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक संपत्ति की बिक्री पर कम टीडीएस का सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में कथित रूप से चार लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में एक आयकर अधिकारी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आयकर अधिकारी विकास बंसल ने संपत्ति के सौदे मूल्य पर पहले दो परसेंट रिश्वत मांगी थी, लेकिन बाद में वह एक प्रतिशत पर राजी हो गये जो राशि 5.04 लाख रुपये थी.

संपत्ति का सौदा 5.04 करोड़ रुपये में हुआ था. यह मामला मुंबई के बायकुला में एक संपत्ति की बिक्री से जुड़ा है. यह पूरी संपत्ति एक प्रवासी भारतीय की थी जो किन्हीं निजी कारणों से उसे बेचना चाहता था. उसे आयकर विभाग से उस पर कम टीडीएस के सर्टिफिकेट की जरूरत थी. इस मामले में दर्ज शिकायत के मुताबिक कम टीडीएस के सर्टिफिकेट के लिए आयकर विभाग के पोर्टल पर एक आवेदन जमा किया गया था.

अधिकारी ने मांगी थी दो प्रतिशत की रिश्वत

जानकारी के मुताबिक, इस आवेदन का आकलन अधिकारी से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद 29 अप्रैल 2024 को शिकायतकर्ता ने अपने सीए के प्रतिनिधि के साथ मुंबई में नरीमन प्वाइंट पर एअर इंडिया बिल्डिंग में आयकर कार्यालय में आकलन अधिकारी (आईटीओ) विकास बंसल से मुलाकात की थी. अधिकारियों के मुताबिक बंसल ने कथित रूप से इस सौदे की कीमत का दो प्रतिशत रिश्वत के तौर पर मांगा.

सीबीआई के जाल में फंसा अधिकारी

काफी मोलभाव किया गया जिसके बाद एक प्रतिशत पर बात पक्की हो गयी है. तब शिकायतकर्ता ने सीबीआई से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि आरोपों के सत्यापन के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने जाल बिछाया और बंसल को कुल रिश्वत राशि में से चार लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.

About admin

admin

Check Also

सपा सांसद इकरा हसन ने दुर्व्यवहार करने वाले एडीएम को पद से हटाने और कार्रवाई की मांग कर कहा कि एडीएम का बर्ताव ठीक नहीं, जांच के आदेश दिए

कैराना लोकसभा सीट से सपा सांसद इकरा हसन ने दुर्व्यवहार करने वाले एडीएम संतोष बहादुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *