मुंबई: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन के अवसर पर रविवार को आयोजित होने वाली रैली में विपक्ष के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रैली में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत INDI अलायंस के कई घटक दलों के नेता शामिल होंगे। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार के मुताबिक, स्टालिन, अखिलेश यादव और RJD के नेता तेजस्वी यादव ने 17 मार्च को मुंबई के दादर इलाके के शिवाजी पार्क में होने वाली रैली में शामिल होने की पुष्टि की है।
