Breaking News

मुंबई: मरीन ड्राइव पर घूमने आई एक महिला का पैर फिसलने की वजह से जान आफत में आ गई, सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान में महिला की जान बचा ली

मुंबई के मरीन ड्राइव पर एक भीषण हादसा टल गया है। दरअसल यहां मरीन ड्राइव पर घूमने आई एक महिला का पैर फिसलने की वजह से जान आफत में आ गई। पत्थर पर पैर के फिसलने के कारण महिला समंदर में गिर गई। लेकिन वहां सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान में महिला की जान बचा ली। दरअसल महिला हाई टाइड के दौरान मरीन ड्राइव घूमने आई थी। इस दौरान दीवार पर चलने के दौरान उसका पैर फिसल गया और महिला समंदर में जा गिरी। इसके बाद वहां महिला को पानी में जाता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग महिला की बचाई जान

इसी बीच ड्यूटी पर तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल ने बुजुर्ग महिला को बचाने के लिए समंदर में छलांग लगा दी। ड्यूटी पर तैनात दोनों पुलिस कॉन्स्टेबल का नाम किरण ठाकरे और अनोल दहीफले है। बता दें कि दोनों ही कॉन्स्टेबल मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन से जुड़े हुए थे। दरअसल मुंबई पुलिस की एक वैन आम तौर पर असमाजिक गतिविधियों से लोगों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को बनाए ऱखने के लिए रोजाना मौके पर तैनात रहती है। महिला का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना सुंदर महल जंक्शन के पास की है।

अस्पताल में महिला का इलाज जारी

बता दें कि महिला को बचाने के लिए करीब 20 मिनट तक बचाव अभियान चलाया गया। दोनों पुलिस कॉन्स्टेबलों ने रिंग, टायर और सुरक्षा रस्सियों की मदद से महिला को बचाने का काम किया। यह घटना शाम के करीब 6.30 बजे की है। महिला को रेस्क्यू करने के बाद उसे महिला पुलिस कॉन्स्टेबलों द्वारा जीटी अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मरीन ड्राइव पर इस तरह की घटना देखने को मिली है। इससे पहले भी मरीन ड्राइव पर इस तरह की घटनाएं देखने को मिल चुकी है।

About admin

admin

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *