Breaking News

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुर्ला इलाके में हुए BEST बस हादसे में एक नया मोड़, सामने बस के ड्राइवर को इलेक्ट्रिक गाड़ी यानी कि EV चलाने का कोई अनुभव नहीं…

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुर्ला इलाके में हुए BEST बस हादसे में एक नया मोड़ सामने आ गया है। पुलिस ने मंगलवार को दावा किया है कि 7 लोगों को कुचलने वाली BEST बस के ड्राइवर को इलेक्ट्रिक गाड़ी यानी कि EV चलाने का कोई अनुभव नहीं था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में बस ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। ड्राइवर मंगलवार को अदालत के सामने पेश किया गया जहां से उसे 21 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ने कथित तौर पर बताया कि उसने इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए सिर्फ 10 दिन की ट्रेनिंग ली थी।

हादसे की जांच के लिए हुआ कमेटी का गठन

बता दें कि कुर्ला के SG बर्वे मार्ग पर सोमवार रात को हुए एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत हो गई और 42 अन्य घायल हो गए। इस घटना में 20 से ज्यादा गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (BEST) ने मुंबई के कुर्ला इलाके में हुए बस हादसे की जांच के लिए मंगलवार को एक कमेटी का गठन किया है। इस बीच BJP नेताओं ने मांग की है कि सरकार ‘वेट-लीज मॉडल’ की समीक्षा करे जिसके तहत बसों को ड्राइवर सहित प्राइवेट ठेकेदारों से किराये पर लिया जाता है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 54 साल के आरोपी बस ड्राइवर संजय मोरे को पहले हिरासत में लिया गया और बाद में BNS की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और 110 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) तथा मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

‘एक दिसंबर से इलेक्ट्रिक बस चला रहा था’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोरे को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 21 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, भीड़भाड़ वाले कुर्ला (पश्चिम) इलाके में सोमवार की रात करीब 09:30 बजे ड्राइवर के कंट्रोल खो देने के कारण बस ने कई गाड़ियों और राहगीरों को टक्कर मार दी। एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मोरे ने पुलिस को बताया कि वह एक दिसंबर से बेस्ट की इलेक्ट्रिक बस चला रहा था और उससे पहले वह मिनी बस चलाता था। अधिकारी के मुताबिक, मोरे ने यह भी दावा किया कि उसने इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए सिर्फ 10 दिन की ट्रेनिंग ली है और सोमवार रात अनुभव नहीं होने की वजह से वह बस को कंट्रोल नहीं कर सका।

‘हादसे के वक्त शराब के नशे में नहीं था ड्राइवर’

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पाया गया है कि मोरे मानसिक रूप से सचेत था और शुरुआती मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त वह शराब के नशे में नहीं था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों का भाभा अस्पताल, सायन अस्पताल और सेवन हिल्स अस्पताल समेत कई अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में 4 पुलिसकर्मी भी हैं, जो इस दुर्घटना के समय बंदोबस्त ड्यूटी पर थे और उनकी हालत स्थिर है। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के तुरंत बाद बस ड्राइवर संजय मोरे को पकड़ लिया और बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कुछ लोगों ने बस के कंडक्टर को ड्राइवर समझ लिया और उसकी पिटाई कर दी।

फडणवीस सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

सरकार ने कुर्ला बेस्ट बस दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को मुख्य्मंत्री सहायता कोष से 5 लाख और बेस्ट की ओर से 2 लाख  यानी कुल 7 लाख की आर्थिक मदत की जाएगी। वहीं, गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को एक लाख रुपये और मामूली जख्मी व्यक्ति को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी लोगों से कुर्ला के भाभा अस्पताल में मुलाकात की। उन्होंने हालात की पूरी जानकारी मुख्य्मंत्री देवेंद्र फडणवीस को दी जिसके बाद सीएम ने आर्थिक सहायता में इजाफा किया।

About Manish Shukla

Check Also

सपा सांसद इकरा हसन ने दुर्व्यवहार करने वाले एडीएम को पद से हटाने और कार्रवाई की मांग कर कहा कि एडीएम का बर्ताव ठीक नहीं, जांच के आदेश दिए

कैराना लोकसभा सीट से सपा सांसद इकरा हसन ने दुर्व्यवहार करने वाले एडीएम संतोष बहादुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *