Breaking News

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा की ओर जा रही यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई, हादसे में सभी यात्री डूब गए, 3 की मौत, 5 लापता

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास बुधवार को बड़ा हादसा हुआ. गेटवे ऑफ इंडिया के पास से दो नावें एलीफेंटा की ओर जा रही थीं, तभी इनमें से एक नाव नेवी की नाव से टकरा गई. टक्कर लगते ही इनमें से नाव समुद्र में पलटने लगी. इस नाव में चालक सहित 85 यात्री सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही नौसेना, जेएनपीटी, तटरक्षक बल, पुलिस और स्थानीय मछुआरों की नौकाओं की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रेस्क्यू टीम ने नाव में सवार 80 लोगों को बाहर निकाला, जबकि पांच लापता हो गए. अभी इनकी तलाश की जा रही है. वहीं बचाए गए लोगों में से भी तीन की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है.

बता दें कि गेट ऑफ इंडिया को देखने के लिए हर दिन हजारों पयर्टक मुंबई आते हैं. भारत के प्रथम द्वार कहे जाने वाले गेट ऑफ इंडिया को देखने के बाद कुछ पर्यटक एलीफेंटा गुफाओं को देखने के लिए भी जाते हैं. एलीफेंटा तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को नाव से यात्रा करनी पड़ती है. बुधवार दोपहर पर्यटकों से भरी दो नावें एलीफेंटा की ओर जा रही थीं. इन दोनों नावों में से एक नौसैनिक नाव से टकरा गई और समुद्र में पटलने लगी.

नाव में चालक सहित 85 लोग थे सावर

पलटी नाव का नाम नीलकमल है. इस नाव में चालक सहित 85 यात्री सवार थे. BMC ने बताया कि उरण, कारंजा इलाके में नाव पलट गई. नौसेना, जेएनपीटी, तटरक्षक बल, पुलिस और स्थानीय मछुआरों की नौकाओं की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया. हादसे की जांच भी का जा रही है. नाव में चालक दल समेत कुल 85 यात्री सवार थे. अब तक 80 लोगों को बचा लिया गया है और 5 लोग लापता हैं. अस्पताल में भर्ती पांच लोगों की हालत गंभीर थी. इनमें से तीन की मौत हो गई है. बाकी लोगों की हालत स्थिर है.

बड़ी नाव से रेस्क्यू हुए कई यात्री

इस हादसे में छोटी नाव क्षतिग्रस्त होकर डूबने लगी. संयोग से एक बड़ी बोट उसी समय वहां पहुंच गई और डूबती बोट में से कुछ यात्रियों को बचाने के लिए उन्हें बड़ी बोट पर चढ़ा लिया गया. इससे वह यात्री सुरक्षित बच गए. इतने में पुलिस की बोट और गेटवे ऑफ इंडिया के पास मौजूद अन्य बोट भी मौके पर पहुंच गई और नाव के साथ डूब रहे लोगों को बचाने की कोशिश शुरू की गई.

यात्रियों की संख्या साफ नहीं

मुंबई पुलिस के मुताबिक जानकारी होते ही कई अन्य नावों से राहत टीम मौके पर पहुंच गई और यात्रियों को निकालने और बचाने की कवायद शुरू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक अभी तक साफ नहीं हो सका है कि नाव में कुल कितने यात्री सवार थे. यहां तक कि अभी तक यह भी साफ नहीं हो सका है कि अब तक कितने यात्रियों को बचाया गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पहली प्राथमिकता लापता लोगों की तलाश है. इसके लिए गोताखोरों की टीम को समंदर में उतारा गया है.

About admin

admin

Check Also

मेरठ: कांवड़ यात्रा में तोड़फोड़ और उपद्रव करने वालों के योगी सरकार पोस्टर चस्पा कर कांवड़ यात्रा सम्पन्न होने के बाद सख्त एक्शन लेगी

मेरठ: कांवड़ यात्रा में तोड़फोड़ और उपद्रव करने वालों के योगी सरकार पोस्टर चस्पा करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *