MP News:-टी-20 विश्व कप में भारत की जीत की खुशी रविवार दोपहर गोहलपुर के बंधैया मोहल्ला इलाके में मातम में बदल गई। जीत के जश्न में फोड़े गए पटाखे ने पांच साल के एक बच्चे की जान ले ली।
बच्चों ने एक पटाखे पर स्टील का गिलास रखकर उसे जलाया था, लेकिन पटाखे के साथ स्टील का गिलास फटकर सीधे पांच वर्षीय मासूम के पेट में जा धंसा, जिस कारण उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गोहलपुर पुलिस ने शव का पंचनामा किया। सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले में जांच की जा रही है।
दोपहर तक जारी रहा जीत का जश्न
शनिवार की रात फाइनल मुकाबले में साऊथ अफ्रीका को हराकर भारत ने टी-20 वर्ल्डकप जीत हाशिल की। जीत की खुशी में बंधैया मोहल्ला में स्थानीय लोगों ने पटाखे फोडे़ और खुशी मनाई, इसमें बच्चे भी शामिल थे। रविवार दोपहर लगभग दो बजे भी पटाखे फोड़कर खुशी मनाने का सिलसिला जारी रहा। पटाखों की आवाज सुनकर वहां रहने वाले नवाब सिंह का पांच वर्षीय रुद्र प्रताप सिंह उर्फ दीपक भी वहां पहुंच गया।
पल भर में मातम में बदला जश्न
जश्न के दौरान बच्चों ने रस्सी बम पर स्टील का गिलास रखा और फिर पटाखे को जला दिया। पटाखा के फूटते ही गिलास भी फटा और गिलास का टुकड़ा सीधे बच्चे के पेट में जा धंसा, जिससे बच्चा वहीं गिर गया। उसके पेट से खून की धार फट पड़ी। जानकारी लगते ही परिजन और स्थानीय लोग वहां पहुंचे। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इकलौता बेटा खोया
नवाब सिंह फल का बेचने का व्यवसाय करते हैं। रुद्र उनका इलकौता बेटा था। जैसे ही उसकी मौत की जानकारी नवाब और उनकी पत्नी सरस्वती को लगी, तो वे अवाक रह गए। उनका इलकौता बेटा जो कुछ देर पहले तक आसपास खेल रहा था, अचानक उसकी मौत ने उन्हें तोड़ दिया था। वे भरोसा नहीं कर पा रहे थे कि रुद्र की मौत हो गई है। इस संबंध में गोहलपुर एएसआई अंबुज पांडे ने बताया कि पटाखे के ऊपर स्टील का गिलास रखकर जलाने की वजह से यह हादसा हुआ है। गिलास का एक हिस्सा रूद्र के पेट में जा धंसा, जिससे उसकी मौत हो गई।