भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को रामलला के अभिषेक का उत्सव धूमधाम से मनाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एक ऐतिहासिक घटना है. उन्होंने राज्य में भगवान राम से जुड़े स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की भी घोषणा की। सीएम मोहन यादव ने भी अयोध्या में रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश की जनता को बधाई दी. इस मौके पर सीएम आवास पर 11,101 दीप जलाकर रामोत्सव मनाया गया.
‘राम राज्य’ के आगमन की शुरुआत
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रतिष्ठा का भव्य समारोह ‘राम राज्य’ के आगमन की शुरुआत है. यादव ने यहां अपने सरकारी आवास पर कहा, ”राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम था। मध्य प्रदेश में जिन स्थानों पर भगवान राम ने अपने चरण रखे थे, उन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।” इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर 11,101 दीपक जलाये गये। उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन स्थापित हुआ. सही मायनों में ‘राम राज्य’ आ रहा है. करीब 142 करोड़ लोग सरकार के साथ खड़े रहे और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम की.
सीएम आवास पर मनाया गया दीपोत्सव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री आवास में दीपोत्सव पर्व मनाया. सीएम मोहन यादव ने भगवान राम की पूजा-अर्चना के साथ प्रतीक स्वरूप दीये जलाए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास पर कुल 11,101 दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस मौके पर पूरा मुख्यमंत्री आवास दीयों की रोशनी से जगमगा उठा. जगह-जगह रंगोली और आकर्षक सजावट की गई। पूरा वातावरण आनंदमय हो गया। लोगों में जबरदस्त उत्साह था. राम भजनों की धुन मनमोहक थी। लोग भजन गुनगुना रहे थे और भजनों की धुन पर भावुक हो रहे थे. उत्साह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फुलझड़ी जलाई और जय श्री राम के नारे भी लगाये.
RB News World Latest News