Global Investors Summit 2025: भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए देश और दुनिया के नामचीन उद्योगपतियों का मध्य प्रदेश आगमन होगा. इस दौरान अंबानी, अडानी और टाटा ग्रुप सहित कई अन्य उद्योगपतियों के प्राइवेट जेट इंदौर एयरपोर्ट पर हॉल्ट करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विशेष तैयारियां की हैं.
देश के शीर्ष उद्योगपतियों के विमानों का ठहराव
भोपाल में होने वाले इस बड़े आयोजन में हिस्सा लेने के लिए देश के प्रमुख उद्योगपति और निवेशक भोपाल पहुंचेंगे. इनमें मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी, गौतम अडानी, शांतनु नायडू (टाटा ग्रुप) और नवीन तहलियानी (टाटा ग्रुप एमडी) शामिल हैं. इन दिग्गजों के प्राइवेट जेट विमानों को इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पार्क किया जाएगा. इसलिए एयरपोर्ट पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं.
प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी की विशेष तैयारियां
इंदौर एयरपोर्ट पर वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए अतिरिक्त पार्किंग स्लॉट बनाए गए हैं और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की निगरानी बढ़ाई गई है. सुरक्षा एजेंसियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं, ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो.
समिट के बाद उद्योगपति कर सकते हैं महाकाल दर्शन
सूत्रों के मुताबिक, समिट समाप्त होने के बाद कई उद्योगपति उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जा सकते हैं. इसलिए इंदौर एयरपोर्ट पर उनके प्राइवेट जेट विमानों का हॉल्ट तय किया गया है. प्रशासन इस बात को ध्यान में रखते हुए उनकी सुरक्षा और यात्रा संबंधी सभी तैयारियों में जुटा हुआ है.
भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की भव्य तैयारियां
भोपाल में इन्वेस्टर समिट को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है और वीवीआईपी मेहमानों के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. महाकौशल, विंध्य और चंबल सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के निवेशकों को भी आमंत्रित किया गया है. इस समिट में विभिन्न सेक्टरों में निवेश को लेकर बड़ी घोषणाएं होने की संभावना है, जिससे मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी. मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस समिट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि इसे सफल बनाया जा सके.
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए इंदौर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इंदौर एयरपोर्ट पर वीवीआईपी विमानों के हॉल्ट को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा और पार्किंग से लेकर एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट तक हर पहलू पर ध्यान दिया गया है. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से मध्य प्रदेश को बड़े निवेश मिलने की उम्मीद है, जिससे प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी.