MP CRIME:अपने बूढ़े मां-बाप को बंधक बनाकर एक करोड़ रुपए वसूलने वाली निधि सक्सेना आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गई है. पुलिस ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी निधि सक्सेना का दोस्त अल्ताफ और उसका बेटा मिथिल सक्सेना फरार है.
बता दें अब से साल महीने पहले भोपाल में रिटायर्ड बैंक मैनेजर व उसकी पत्नी के बंधक बनाए जाने का मामला जबरदस्त सुर्खियों में आया था. दरअसल माता-पिता को उनकी बेटी ने ही एक करोड़ रुपए के लिए करीब चार महीने तक कमरे में बंधक बनाकर रखा था. पिता के दोस्त की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई कर बूढ़े माता-पिता को छुड़ाया था.
अपने माता-पिता को बंधक बनाने वाली निधि सक्सेना, अपने दोस्त व बेटे के साथ तभी से फरार चल रही थी. आखिरकार भोपाल पुलिस ने निधि सक्सेना को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उसका दोस्त और बेटा फरार है. पुलिस को गुमराह करने के लिए निधि से 10 बार मोबाइल नंबर बदले थे. पुलिस के अनुसार वह मोबाइल का उपयोग तभी करती थी, जब उसे बात करनी होती थी. जैसे-तैसे वह पुलिस की रणनीति में फंस गई.
पिता से कराया सामाना
लखनऊ से गिरफ्तार करने के लिए बाद पुलिस निधि सक्सेना को भोपाल लेकर आई और पिता सीएस सक्सेना से उसका सामना करवाया. पिता का कहना है कि जब अल्ताफ पकड़ा नहीं जाता, तब तक वे सुरक्षित नहीं है.
दो बार खाली हाथ लौटी पुलिस
हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष राज सिंह के अनुसार भोपाल से फरार होने के बाद निधि सक्सेना सीधे लखनऊ पहुंची, जहां उसके दोस्त ने उसे किराए का घर उपलब्ध कराया. निधि ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया. उसके मोबाइल की लोकेशन चेन्नई की मिली, जिस पर पुलिस टीम चेन्नई पहुंची, लेकिन वहां निधि नहीं मिली. फिर दूसरी बार निधि के मोबाइल की लोकेशन लखनऊ मिली. यहां भी टीम पहुंचाई गई लेकिन इस बार भी पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. तीसरी बार 29 जनवरी को ये नंबर ठाकुर गंज लखनऊ में जैसे ही ऑन हुआ, हमने निधि को गिरफ्तार कर लिया. उसका दोस्त अल्ताफ और बेटा भागने में सफल हो गए.