Breaking News

MP CRIME NEWS: रेत माफिया को पुलिसकर्मी पकड़ने में असफल, रेत माफिया को पुलिसकर्मी लाठी से मारते रहे लेकिन वह ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने में सफल

मुरैना: मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं। बेखौफ रेत माफिया का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा है कि राजस्थान पुलिस के एक दर्जन जवानों के बीच से रेत माफिया ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने में सफल रहा। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी लाठी से रेप माफिया को पीट रहे हैं इसके बावजूद वह ट्रैक्टर नहीं रोकता। यह वीडियो मध्यप्रदेश-राजस्थान की सीमा पर   धौलपुर के सागरपाडे का बताया जा रहा है।

रेत माफिया को रोकने में असफल रही पुलिस

जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम चंबल नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध खनन हो रहा था। राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने रेत माफिया को रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को जमकर लठ्ठ मारे। चालक अवैध रेत से भरी हुई ट्रॉली को ट्रैक्टर से लेकर मध्य प्रदेश की ओर भागा। राजस्थान पुलिस आरोपी को पकड़ने में असफल रही। इस घटनाक्रम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर वाहनों का जाम लग गया था। एक राहगीर ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

वहीं राजस्थान पुलिस स्वयं को रेत माफिया से जान बचने को लेकर राहत राहत में दिखाई दी। क्योंकि रेत का अवैध खनन कर परिवहन करने वाले वाहनों से कई पुलिस अधिकारियों की जान चली गई है। दबी जुबान से लोगों का कहना है कि पुलिस ने चालक की पहचान कर ली है। इस मामले को लेकर राजस्थान धौलपुर की पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया है।

वहीं धौलपुर राजस्थान के पुलिस अधिकारियों का दूरभाष पर कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है।बहरहाल ट्रैक्टर चालक का दुस्साहस और पुलिस अपने कर्तव्य को पूर्ण करने के प्रयास में कोई कमी दिखाई नहीं दी। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक अपने वाहन को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है । वहीं पुलिस इस चालक को ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट से हटाकर पकड़ने का प्रयास कर रही है।

About Manish Shukla

Check Also

Haryana Cabinet: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की दुकानों को लेकर नया नियम…

हरियाणा में 2025–27 के लिए आबकारी नीति को दी मंज़ूरी को मंजूरी दी गई. सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *