मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार आज 24 अप्रैल को 4 बजे खत्म हो जाएगा. एमपी बोर्ड आज दोनों कक्षाओं के रिजल्ट एक साथ घोषित करने जा रहा है. स्टूडेंट्स नतीजे घोषित होने के बाद एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इस साल एमपीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थी.
परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स के पास अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कई ऑप्शन होंगे. पहला आधिकारिक वेबसाइट्स, दूसरा डिजिलॉकर से रिजल्ट देख सकेंगे. लेकिन इसके लिए डिजिलॉकर पर अकाउंट होना चाहिए और तीसरा ऑप्शन मोबाइल SMS का भी है. मोबाइल SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए फोन में इनकमिंग और आउटगॉइंग होना जरूरी है.
चलिए आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं मोबाइल पर रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं.
- मोबाइल मैसेज ऐप्लिकेशन में जांए.
- MPBSE10 या 12 टाइप करें और स्पेस दें.
- अपना रोल नंबर भी टाइप करें.
- मैसेज को 56263 पर भेज दें
- रिजल्ट आपके फोन पर आ जाएगा.
वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
10वीं कक्षा की परीक्षा में इस साल करीब 7,48,238 लड़के और लड़कियां शामिल हुए थे. इसके अलावा 12वीं की परीक्षा करीब 9,92,101 लड़के और लड़कियों ने दी थी. वहीं वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको साइट mpbse.nic.in पर जाना है. इसके बाद 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करना है. अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स दर्ज करानी हैं. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा भविष्य के लिए प्रिंट निकलवालें.