Breaking News

मोतिहारी: शार्प शूटर पप्पू सिंह उर्फ पप्पू बिल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, 25 हजार रुपये का इनाम था.

मोतिहारीबिहार के मोतिहारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के टॉप शार्प शूटर पप्पू सिंह उर्फ पप्पू बिल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी था. आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या समेत उस पर करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. सोमवार (04 मार्च) को इस संबंध में मोतिहारी के एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी.

दिन भर होती रही चर्चा कि बेंगलुरु से हुई गिरफ्तारी

मोतिहारी के इस टॉप 10 अपराधी कुख्यात पप्पू सिंह उर्फ पप्पू बिल्ला को लेकर पहले खबर आई कि उसे मोतिहारी की पुलिस बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर दिन भर चर्चा होती रही. हालांकि पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से गिरफ्तारी की बात कह रही है.

 

मोतिहारी के एसपी ने क्या कहा?

इस मामले में मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने कहा कि कुख्यात पप्पू सिंह उर्फ पप्पू बिल्ला पर हरसिद्धि थाना के पांच कांडों का वांछित था. वहीं हरसिद्धि ब्लॉक गेट के पास आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्या में मुख्य भूमिका उसकी सामने आई थी. इसके बाद पुलिस की तलाश तेज हो गई. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से कुख्यात पप्पू सिंह उर्फ पप्पू बिल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जेल की सजा काट चुका है कुख्यात शूटर पप्पू बिल्ला

बता दें कि कुख्यात पप्पू सिंह उर्फ पप्पू बिल्ला पर हरसिद्धि थाने में पांच और रामगढ़वा थाने में दर्ज एक केस को लेकर पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी. कुख्यात पप्पू सिंह उर्फ पप्पू बिल्ला आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्या के बाद से अब तक फरार चल रहा था. रामगढ़वा थाने में दर्ज कांड संख्या 217/19 में वह जेल की सजा काट चुका है. हरसिद्धि थाने में कुख्यात पप्पू सिंह उर्फ पप्पू बिल्ला पर हत्या, गोली मारकर हत्या का प्रयास और अपहरण जैसे मामलों में वर्षों से तलाश थी.

About Manish Shukla

Check Also

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, जिसमें तेलंगाना के दो लोगों की मौत और तीसरा घायल

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *