मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में एक बार फिर रिश्ता शर्मसार हुआ है। मामूली पारिवारिक विवाद में दामाद ने कुल्हाड़ी से काट कर कर दी अपने ही ससुर की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस दामाद व नाती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दामाद ने ससुर की हत्या की बात को कबूल की है। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने बरामद किया है। मामला पिपरा थाना क्षेत्र के नारायण पकड़ी गांव का है।
दामाद ने शव को झाड़ियों में फेंका
जानकारी के अनुसार, नारायण पकड़ी गांव मे उस समय सनसनी फैल गई जब लोगो को ये पता चला कि गांव के ही 65 वर्षीय योगिंदर बैठा की निर्मम हत्या उसके ही दामाद भूलन बैठा ने कर द है। घटना के बाद एक ओर जहां सैकड़ो लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई वहीं मृतक के परिवार में रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही पिपरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और झाड़ियों में फेंके गए शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने कलियुगी दामाद व उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया।
दामाद को किया गया गिरफ्तार
पिपरा थानाध्यक्ष ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आज सुबह सात बजे ये सूचना मिली कि पिपरा थाना क्षेत्र के नारायण पकड़ी गांव मे 65 वर्षीय योगिंदर बैठा की हत्या उसी के दामाद ने कुल्हाड़ी से काट कर कर दिया है। इसके बाद वहां पहुंचकर हत्यारे दामाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। दामाद ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। नाती को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। दामाद को जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है।
गांव के सरपंच रूपनारायण सिंह ने बताया कि मृतक का उसके दामाद का संपत्ति को लेकर हमेशा विवाद होता था और इसके लिए कई बार पंचायती भी हुआ था। कल रात भी उसका दामाद बेटी व उसका नाती घर में थे। जहां कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी गई है