Breaking News

कंबोडिया में गहरे स्कैम में फंसे 250 से ज्यादा भारतीयों को स्वदेश लाया गया

कंबोडिया में गहरे स्कैम में फंसे 250 से ज्यादा भारतीयों को स्वदेश लाया गया है। विदेश मंत्रालय की लगातार कोशिशों के बाद इन भारतीयों को रेस्क्यू करने में सफलता मिल सकी है। इन्हें नौकरी का झांसा देकर विदेश ले जाया गया था। मगर वहां इन्हें गंभीर स्कैम में फंसा दिया गया था। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार कंबोडियाई अधिकारियों के साथ समन्वय कर रही है और लगभग 250 भारतीयों को ‘‘बचाया और स्वदेश वापस लाया गया है।’’ यह बयान उन खबरों के बीच आया है, जिनमें कंबोडिया में कई भारतीय नागरिकों के फंसे होने की जानकारी दी गई है।

इन भारतीय नागरिकों को वहां रोजगार के अवसरों का लालच दिया गया था, लेकिन कथित तौर पर उन्हें साइबर अपराध करने के लिए मजबूर किया गया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन 250 भारतीयों में से 75 को पिछले तीन महीने में वापस लाया गया है। उसने कहा, ‘‘हमने कंबोडिया में फंसे भारतीय नागरिकों पर मीडिया रिपोर्ट देखी हैं। कंबोडिया में हमारा दूतावास उन भारतीय नागरिकों की शिकायतों पर तुरंत प्रतिक्रिया दे रहा है, जिन्हें उस देश में रोजगार के अवसरों का लालच दिया गया था, लेकिन उन्हें अवैध साइबर कार्य करने के लिए मजबूर किया गया।

भारतीयों को लगातार स्कैम से निकालने में जुटा विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के हवाले से बयान में कहा गया, ‘‘कंबोडियाई अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हुए लगभग 250 भारतीयों को बचाया और वापस लाया गया है, जिनमें से 75 केवल पिछले तीन महीनों में वापस आए हैं।’’ बता दें कि विदेश मंत्रालय लगातार कंबोडिया में एजेंटों के चंगुल में फंसकर नौकरी के वास्ते गए भारतीयों को स्कैम से निकालकर वापस ला रहा है। अभी काफी संख्या में अन्य भारतीयों के भी फंसे होने की आशंका है। वापसी का मिशन जारी है।

About admin

admin

Check Also

हैदराबाद: धरना चौक पर बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग (बीसी) के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन कर मांग की बीसी आरक्षण में मुस्लिम समुदाय को शामिल किए बिना शुद्ध आरक्षण लागू किया जाए.

हैदराबाद के धरना चौक पर बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग (बीसी) के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *