उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के सिविल लाइन इलके में दो छात्रों ने अपनी ही टीचर के अश्लील फोटो AI की मदद से बनाए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. पूरा मामला बदमाश जनपद के सिविल लाइंस थाना इलाके के एक नामी स्कूल का है. जहां पर छात्रों की हरकत से टीचर डिप्रेशन में आ गई है. टीचर ने आपबीती घटना को लेकर पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है.
महिला टीचर का आरोप है कि जब उसने इस घटना की प्रिंसिपल से शिकायत करने को कहा तो आरोपी छात्रों ने कहा कि स्कूल के और भी शिक्षकों के इसी तरीके से फोटो बनाकर वायरल कर देंगे. टीचर ने शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी छात्रों ने महिला टीचर के फोटो इंस्टाग्राम पर बने ग्रुप में भी शेयर कर दिए हैं. महिला शिक्षक ने सोशल मीडिया पर अपने अश्लील फोटो जैसे ही देखे तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई है.
पुलिस ने दर्ज की FIR
घटना को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में विवेचना शुरू कर दी है. नामचीन स्कूल में छात्रों की इस हरकत को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने बताया कि टीचर ने तहरीर में बताया है कि जिन छात्रों ने ये हरकत की है वह नाइंथ क्लास के हैं. दोनों छात्रों के नाम दर्ज तहरीर पुलिस को मिली है.
AI से बनाईं तस्वीरें
जिसमें आरोप लगाते हुए यह कहा गया है दोनों छात्रों ने AI का इस्तेमाल करते हुए महिला टीचर के बहुत सारे फोटो आपत्तिजनक फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिए हैं. पुलिस के द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए दोनों छात्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी है. जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उनके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.