मुरादाबाद: डेढ़ महीने पहले इंस्ट्राग्राम से शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदली और जब पेशे से नर्स लड़की ने प्रेमी पर शादी करने का ज्यादा दबाव बनाया तो लड़के ने शादी तो नहीं की बल्कि एक साथी के साथ मिलकर लड़की की हत्या कर शव गन्ने के खेत में ले जाकर छिपा दिया। पुलिस ने फोन सर्विलांस और कॉल डिटेल के माध्यम से आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर निशानदेही पर लड़की का शव बरामद कर लिया है। आरोपी पुलिस गिरफ्त में है और साथी की तलाश है।
क्या है पूरा मामला?
मुरादाबाद के थाना बिलारी पुलिस को 24 अगस्त को एक युवती के गुमशुदा होने की सूचना दी गई। जिसमें पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए लड़की के फोन की सर्विलांस और कॉल डिटेल के माध्यम से सर्च किया तो एक लड़के से ज्यादा बात होने पर उस लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो लड़के ने सारी सच्चाई खोल कर हत्या का जुर्म कुबूल कर लिया और निशानदेही से शव भी बरामद हो गया। अब पुलिस को हत्या में साथ देने वाले उसके साथी की तलाश है। मामला बिलारी थाना क्षेत्र का है।
पूरा मामला बिलारी के ग्राम सहसपुर के साहूकारा का है। यहां की निवासी समरीन रामपुर के सैफ़नी में इनाय हेल्थी केयर क्लिनिक में नर्स का कार्य करती थी। 24 अगस्त को समरीन क्लिनिक जाने के लिए निकली लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं आई तब काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा तब थाने में सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
पुलिस के अनुसार 24 अगस्त को थाना बिलारी में एक युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई गई जिसपर पुलिस ने जांच शुरू की और लड़की के फोन कॉल डिटेल निकाली गई तो समरीन गौस आलम नामके लड़के के बीच सबसे ज्यादा बाते होती थीं। पुलिस ने शक के आधार पर गौस आलम को बुलाकर पूछताछ की तो कुछ ही देर में उसने हत्या का जुर्म कुबूलते हुए बताया कि समरीन से उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम के माध्यम से डेढ़ माह पहले हुई थी।
अब समरीन उसपर शादी का दबाव बना रही थी तो उसने बात करने के बहाने उसे बुलाया और बातचीत के बीच लड़ाई होने पर उसने एक साथी के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को एक गन्ने के खेत में छिपा दिया। पुलिस ने निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है। गौस आलम अब पुलिस की गिरफ्त में है अब पुलिस को उसके साथी की तलाश है। लेकिन जांच अभी बाकी है।
पेशे से ट्रक ड्राइवर है आरोपी
समरीन की हत्या किए जाने पर पेशे से ट्रक ड्राइवर गौस आलम ने बताया कि उसकी समरीन से मुलाकात डेढ़ माह पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी और अब वो ब्लैकमेल कर रही थी, इसलिए उसने उसकी हत्या की, उसके साथ उसका एक साथी और शामिल था।
जबकि मृतका समरीन के परिजन का कहना है कि समरीन ने जीएनएम का कोर्स कर रखा था। पिछले साढ़े तीन सालों से नर्स का कार्य कर रही थी। हमने गुमशुदगी दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। हमें मौत की सूचना दी गई। परिजन इसे पैसे का लेनदेन मान रहे हैं। किसी से कोई संबंध होने की बात से इनकार कर रहे हैं।