उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 22 साल के एक युवक को अमानवीय तरीके से पीटा गया. मारपीट के दौरान उससे गाली गलौच की गई. साथ ही झूले से बांधकर लगातार डंडों से वार किए गए. युवक दर्द से चिल्लाता और रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन हमलावरों ने कोई रहम नहीं दिखाया. घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस घटना की गहन जांच में जुटी है.
वीडियो बनाकर खुद वायरल किया
संजू के अनुसार, जान बचाने के लिए उसने किसी तरह खुद को छुड़ाया और भागकर पुलिस को जानकारी दी. उसका कहना है कि मारपीट करने वालों ने ही वीडियो बनाया और उसे इंटरनेट पर डाल दिया. साथ ही, शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.
पुलिस ने की कार्रवाई
थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर यशपाल और धीरज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपी रेस्टोरेंट में झूला चलाने का काम करते हैं, जबकि पीड़ित संजू दिहाड़ी मजदूर है. आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.