Breaking News

Moradabad: मुरादाबाद में 22 साल के युवक को बेरहमी से पीटा गया, दो लोग गिरफ्तार, पीड़ित अपनी मजदूरी के पैसे लेने गया था

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 22 साल के एक युवक को अमानवीय तरीके से पीटा गया. मारपीट के दौरान उससे गाली गलौच की गई. साथ ही झूले से बांधकर लगातार डंडों से वार किए गए. युवक दर्द से चिल्लाता और रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन हमलावरों ने कोई रहम नहीं दिखाया. घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस घटना की गहन जांच में जुटी है.

वीडियो बनाकर खुद वायरल किया

संजू के अनुसार, जान बचाने के लिए उसने किसी तरह खुद को छुड़ाया और भागकर पुलिस को जानकारी दी. उसका कहना है कि मारपीट करने वालों ने ही वीडियो बनाया और उसे इंटरनेट पर डाल दिया. साथ ही, शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.

पुलिस ने की कार्रवाई

थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर यशपाल और धीरज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपी रेस्टोरेंट में झूला चलाने का काम करते हैं, जबकि पीड़ित संजू दिहाड़ी मजदूर है. आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.

About Manish Shukla

Check Also

सीएम योगी -“प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की कर व्यवस्था एक नए युग में प्रवेश कर रही, अब GST में 5 और 18% के केवल दो प्रमुख स्लैब होंगे…

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी सुधारों पर कहा कि इससे देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *