Breaking News

मुरादाबाद: 32 वर्षीय साहिल शर्मा ने अपनी 90 वर्षीय दादी और 60 वर्षीय बुआ की हथौड़े से निर्मम हत्या कर दी, हत्या के बाद पुलिस को सरेंडर, मामला दर्ज कर जांच शुरू

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. ऑटो के पैसे न देने पर पोते ने अपनी दादी और बुआ की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने हथौड़े से दे-दनादन वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बरेली में अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंच गया. उसने दादी और बुआ की हत्या के बारे में बताया. रिश्तेदारों के कहने पर आरोपी ने मुरादाबाद आकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.

सोते से उठाया, फिर हथौड़े से ले ली जान

घटना के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह साहिल सोकर उठा. वह अपनी दादी के कमरे में गया. वहां दादी और बुआ सोईं हुई थीं. साहिल ने दादी को उठाकर उनसे ऑटो के लिए पैसे मांगे. दोनों ने पैसे देने से मना कर दिया. इसपर साहिल अपने साथ लेकर गया हथौड़े का वार अपनी बुआ के सिर पर किया. हमले में बुआ के मुंह से खून बहने लगा. साहिल इतने पर ही नहीं रुका, वह बुआ के बालों को पकड़कर उन्हें खींचता हुआ कमरे से बाहर ले गया. उसके बाद उसने उनपर एक-एक कर 6 बार हथौड़े मारे, जिससे उनकी मौत हो गई

घटना को अंजाम देकर बरेली भागा

बेटी को बचाने पहुंची बुजुर्ग दादी को भी साहिल ने नहीं छोड़ा, उसने उन्हें भी इतने जोर से हथौड़ा मारा कि उनकी भी मौके पर मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर साहिल घर को बंदकर बरेली स्थित अपनी बहन-बहनोई के पास पहुंच गया. उसने इन्हें पूरी घटना के बारे में बताया, जिसे सुनकर वह हक्का-बक्का रह गए. उन्होंने साहिल को मुरादाबाद चलकर पुलिस को घटना के बारे में बताने को कहा.

पुलिस के पास जाकर किया सरेंडर

इसपर साहिल अपने बहन-बहनोई के साथ मुरादाबाद पहुंचा और सिविल लाइंस थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया.पुलिस साहिल को लेकर घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने जब मकान का दरवाजा खोला तो दोनों की खून से लथपथ लाश फर्श पर पड़ी थीं. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. मौके से साक्ष्य इकट्ठे किए गए. पुलिस ने आरोपी साहिल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतका दादी सरोज शर्मा के पति रेलवे में नौकरी करते थे. उनकी मौत के बाद उन्हें पेंशन मिलती थी, जिससे घर का खर्चा चलता था.

About admin

admin

Check Also

Rampur: समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी रामपुर पहुंच देशवासियों को ईद और नवरात्रों की शुभकामनाएं दीं, वक्फ संशोधन बिल को संविधान के खिलाफ बताया

Rampur: समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी रामपुर पहुंचे और देशवासियों को ईद और नवरात्रों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *