पंजाब के मोहाली में एक 12वीं कक्षा के एक छात्र ने बेस्टेक मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को फेज-6 के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना शनिवार सुबह 9.14 बजे की है. मामले की जानकारी देते हुए फेज-11 के एसएचओ गगनदीप सिंह ने बताया कि उनको सुबह साढ़े नौ बजे सूचना मिली कि एक युवक ने बेस्टेक मॉल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी है. मृतक की पहचान अभिजीत टमटा नाम से हुई है.
मॉल के सीसीटीवी वीडियो में अभिजीत शनिवार सुबह 9.14 बजे मॉल की चौथी मंजिल पर कांच की रेलिंग के पास टहलता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद वह दो बार रेलिंग तक गया, एक बार रुक गया. वहीं 9.19 बजे तेजी से रेलिंग की ओर बढ़ा, उस पर चढ़ा और कूद गया. मॉल के कर्मचारियों ने हमें बताया कि उसने पानी की एक बोतल खरीदी थी.” मृतक के पिता मनमोहन सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक अभिजीत काफी समय से तनाव में चल रहा था.
फूड कोर्ट से ली थी एक पानी की बोतल
छात्रा ने कर लिया सुसाइड
राजस्थान के कोटा में भी शनिवार को एक और छात्रा ने सुसाइड कर लिया. घटना बोरखेड़ा थाना क्षेत्र की है. मृतका की पहचान प्रतिष्ठा महावर के रूप में हुई है, वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी. प्रगति नगर में रहने वाली प्रतिष्ठा ने कमरे के अंदर फंदा लगाया