Breaking News

समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी से मुलाकात की, मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम

लखनऊ: समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उन्होंने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की है।

सीएम योगी के ऑफिस ने तस्वीर पोस्ट करके जानकारी दी, “सीएम योगी से आज लखनऊ में जनपद कौशांबी के चायल विधान सभा क्षेत्र की विधायक पूजा पाल ने शिष्टाचार भेंट की।”

हालही में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने पूजा पाल को लेकर ये बयान दिया था कि उनका हाल केशल प्रसाद मौर्य जैसा होगा। वह अब कभी पार्टी की विधायक नहीं बन पाएंगी। शिवपाल का ये बयान ऐसे समय में आया, जब हालही में सपा ने पूजा पाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया है।

कौन हैं पूजा पाल?

पूजा पाल, पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी हैं, जिनकी साल 2005 में हत्या कर दी गई थी। पति की हत्या के बाद पूजा ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा हालांकि बाद में वह सपा में शामिल हो गईं। साल 2022 में वह चायल सीट से विधायक चुनी गईं।

सीएम योगी से मुलाकात चर्चा में

सीएम योगी से विधायक पूजा पाल की मुलाकात पर सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं और लोगों के मन में सवाल है कि क्या पूजा बीजेपी ज्वाइन करने वाली हैं? हालांकि अभी इस पर पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि एक्स पर पोस्ट तस्वीर में सीएम ऑफिस की तरफ से यही कहा गया है कि ये बस एक शिष्टाचार भेंट थी।

देखना ये होगा कि आने वाले समय में विधायक पूजा पाल और सपा के बीच मतभेद किस दिशा में जाता है और बीजेपी इस मुद्दे को कैसे भुना पाती है। सारे सवालों के जवाबों का जनता भी बेसबरी से इंतजार कर रही है।

About Manish Shukla

Check Also

जम्मू: कठुआ के घाटी इलाके में बादल फटने से राजबाग के जोध घाटी गांव में 4 लोगों की मौत जबकि 6 लोग घायल

जम्मू: कठुआ के घाटी इलाके में बादल फटने से भारी तबाही की खबर है। राजबाग के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *