Breaking News

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में शामिल मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार, भारतीय एजेंसियों ने बेल्जियम के साथ मिलकर यह कार्रवाई की, मेहुल चोकसी कैंसर का इलाज कराने के बहाने बेल्जियम पहुंचा

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, चोकसी की गिरफ्तारी 12 अप्रैल को हुई थी. वह कैंसर का इलाज कराने के बहाने बेल्जियम पहुंचा था और वहां से स्विट्जरलैंड भागने की फिराक में था. मगर इससे पहले वह भारतीय जांच एजेंसियों के जाल में फंस गया. भगोड़ा चोकसी पीएनबी बैंक घोटाले का आरोपी है.

चोकसी से जुड़े दस्तावेज बेल्जियम को सौंपे गए

चोकसी से जुड़े तमाम दस्तावेज और ओपन अरेस्ट के कागजात भी बेल्जियम एजेंसियों से शेयर किए गए. इसके बाद बेल्जियम की सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी को पकड़ा. साल 2017 में इसने एंटीगुआ की नागरिकता ली थी. इसके एक साल बाद यानी 2018 में मेहुल चोकसी परिवार के साथ एंटीगुआ फरार हुआ था. वहीं, साल 2021 के आखिरी में वह एंटीगुआ से फरार हो गया था.

PNB घोटाला बैंकिंग इतिहास बड़ा घोटाला

पीएनबी घोटाला भारत के बैंकिंग इतिहास में सबसे बड़े वित्तीय धोखाधड़ी मामलों में से एक माना जाता है. यह घोटाला 2018 में सामने आया था और इसके मुख्य आरोपियों में हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी शामिल थे. पंजाब नेशनल बैंक ने फरवरी 2018 में खुलासा किया कि इसके मुंबई के ब्रैडी हाउस ब्रांच में लगभग 13,850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई थी.

यह धोखाधड़ी फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग के माध्यम से की गई, जो बैंक द्वारा जारी किए गए थे. इस धोखाधड़ी की शुरुआत 2011 में हुई और यह सात साल तक (2011-2018) जारी रही, जब तक कि एक नए कर्मचारी ने संदिग्ध गतिविधियों को नोटिस नहीं किया. इस घोटाले से पीएनबी के शेयरों में 40% से अधिक की गिरावट आई, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ.

About Manish Shukla

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *