Breaking News

Meerut: मेरठ के देहात इलाके रोहटा में अवैध पटाखा गोदाम पर छापा मार दिया, न लाइसेंस न सुरक्षा के इंतजाम, अब तक बेचे करोड़ों के पटाखे

Meerut News: मेरठ के देहात इलाके रोहटा में अवैध रूप से पटाखों की बिक्री की जा रही थी. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम को अवैध पटाखा गोदाम की सूचना मिली तो उन्होंने अपनी टीम भेजकर रेकी कराई, पूरी जानकारी जुटाई और उसके बाद एसपी सिटी की टीम ने इस अवैध पटाखा गोदाम पर छापा मार दिया. एसपी सिटी की टीम के छापा मारने के काफी देर बाद रोहटा पुलिस मौके पर पहुंची.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने रेकी के लिए रोहटा थाना इलाके में अपनी टीम भेजी. यहां योगेश और नरेश पटाखे बेच रहे थे. शुरू में टीम को योगेश और नरेश ने ग्रीन क्रेकर्स बेचने की बात कही और उनके दाम भी बताने शुरू कर दिए. जब टीम ने कहा कि बड़े पटाखे चाहिए ग्रीन क्रेकर्स नहीं तो पटाखा गोदाम मालिक बोला साहब ग्रीन क्रेकर्स का तो नाम है पटाखे तो असली हैं. इसके बाद टीम ने सबकी रेट लिस्ट ली और फिर पटाखे बुक भी किए और कल आने की बात कहकर एसपी सिटी की पुलिस टीम वापस लौट आई. पटाखा मालिक को ये आभास ही नहीं हुआ कि पटाखों की जानकारी करने पुलिस आई है कोई आम आदमी नहीं.

एसएसपी को बताया पूरा मामला, फिर मारा गया छापा
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने अवैध पटाखों के गोदाम की पूरी जानकारी एसएसपी मेरठ विपिन ताडा को दी. एसएसपी से हरी झंडी मिलने के बाद रोहटा थाना इलाके में छापा मार दिया गया. इस पूरी कार्रवाई से रोहटा थाना पुलिस को अलग रखा गया. टीम ने जब छापा मारा तो मौके से बड़ी संख्या में पटाखे बरामद हुए हैं. इनकी कीमत 50 लाख रूपये से ज्यादा बताई जा रही है.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़े बम, छोटे बम, स्काई शॉट्स, लड़ी, अनार, बुलेट बम, रॉकेट और भी कई बड़े पटाखें वहां से बरामद किए हैं. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह की टीम जब कार्रवाई कर रही थी. तो उसके घंटों बाद रोहटा थाना पुलिस को इस कार्रवाई का पता चला तो पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. चर्चा है कि रोहटा पुलिस की सह से ही ये अवैध पटाखे बिक रहे थे.

न लाइसेंस न सुरक्षा के इंतजाम, अब तक बेचे करोड़ों के पटाखे
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि रोहटा में जिस शख्स के यहां अवैध पटाखा गोदाम पर छापा मारा गया, उसका पटाखे बेचने का लाइसेंस 2013 में बना था और 2017 में एक्सपायर्ड हो गया, लेकिन उसी लाइसेंस को गलत तरीके से दर्शाकर अवैध रूप से पटाखे बेचे जा रहे थे. पूछताछ में पता चला है कि मेरठ शहर में अब तक करोड़ों रूपये की अवैध पटाखों की बिक्री की जा चुकी है और करोड़ों का और ऑर्डर भी था. छोटे हाथी और मिनी ट्रक में लदकर ये पटाखे जा रहे थे. अब पुलिस उन लोगों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है, जिन्होंने ये पटाखे बेचने के लिए खरीदे हैं.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सदर बाजार इलाके में जब पुलिस ने छापा मारा था तो वहां अनमोल नाम के शख्स को पकड़ा था, वहीं से पुलिस को क्लू मिला कि अनमोल के पिता भी पटाखे बेचतें हैं और करोड़ों रूपये का पटाखों का अवैध कारोबार है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि देहात के इलाके में बड़ा अवैध गोदाम पकड़े जाने के बाद अब शहर के इलाकों में भी चैकिंग अभियान चलेगा. जिन इलाकों में पहले अवैध रूप से पटाखे पकड़े गए या अवैध रूप से बनते थे, वहां पर खास फोकस रहेगा.

About admin

admin

Check Also

गणपति पूजा के दौरान सीजेआई के आवास पर पीएम मोदी के जाने पर एक बार फिर सीजेआई ने बयान दिया कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि सामाजिक स्तर पर न्यायपालिका और कार्यपालिका…

नई दिल्ली: सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने एक बार फिर गणपति पूजन पर पीएम मोदी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *