उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने थाना टीपी नगर में हुई बिजली घर के कैशियर से लूट की घटना का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूट के 4 लाख 42 हजार रुपये और घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और वाहन बरामद हुए हैं. इसमें करीब 4,55,300 रुपए की लूट हुई थी. गिरफ्तार आरोपियों के नाम गौरव, पंकज, कार्तिक, गौरव और सतेन्द्र हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बिजली घर के कैशियर से 27 सितंबर को लूट की थी.
आरोपी पंकज बिजली घर में संविदा कर्मी था और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की प्लानिंग बनाई थी.पुलिस अधिकारी एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से लूट के 4,42,000 रुपये, तीन तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखे कारतूस, दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
लोन चुकाने के लिए की लूट
एसपी सिटी ने बताया कि इस पूरी घटना के पीछे मास्टरमाइंड सतेंद्र था और बाकी इसके रिश्तेदार थे, जो मेरठ के मुजफ्फरनगर सैनी गांव के रहने वाले हैं. इनके ऊपर लोन था और लोन को भरने के लिए इन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पहले नहीं किया था कोई अपराध
एसपी सिटी ने बताया कि इससे पहले इनका कोई अपराधिक इतिहास नहीं रहा है. पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार टीमें काम कर रहीं थी, और उन्हें पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई थीं और इसे पहले भी 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था.
इनमें से एक आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया था और बाकी के दो आरोपी अब गिरफ्तार हुए हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस टीम, थाने के स्तर से एक टीम और इंटेलीजेंस की भी टीमों को लगाया गया था. कई सीसीटीवी खंगाले गए इसके बाद एक-एक करके इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों जेल कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.