मेरठ के लोहिया नगर में आदिल की बेरहमी से हत्या कर उसका वीडियो बनाने वाले आरोपी जुलकमर से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर जुलकमर ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें जुलकमर के दोनों पैरों में गोली लगी, जबकि उसका साथी हमजा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
छोटे से झगड़े से बढ़ा विवाद
एस एस पी मेरठ ने बताया है कि कुछ दिन पहले हमजा और आदिल का झगड़ा हुआ था। हमजा तभी से दिल में नफरत लेकर बैठ गया और उसने आदिल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। हमजा ने अपने साथ जुलकमर को मिलाया और उससे गोली चलवाई, खुद आदिल की मौत का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने जुलकमर को चेकिंग के दौरान रोकने की कोशिश की, खुद को घिरता पाकर उसने फायरिंग कर दी , पुलिस की जबावी कार्रवाई में जुलकमर के दोनों पैरों में गोली लग गई, जिला अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है। वही पुलिस इसका अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
वीडियो में हमलावरों को युवक को जमीन पर गिराते और फिर उस पर कई बार गोलियां चलाते हुए देखा जा सकता है। पुलिस के अनुसार, लोहियानगर थाना क्षेत्र के नरहाड़ा गांव के जंगल में बुधवार सुबह एक ट्यूबवेल के पास चकरोड किनारे थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के राधना वाली गली निवासी आदिल उर्फ रिहान (25) का शव पाया गया था। कपड़े बेचने का काम करने वाले आदिल की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि मंगलवार दोपहर आदिल को उसके दो दोस्त घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे। आशंका है कि आरोपियों ने उसे जंगल में ले जाकर पहले बेहोश किया और फिर उसकी ही पिस्टल से तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी।
RB News World Latest News