अवैध अर्मांतरण कराने वाले छांगुर और उसके करीबीयों को लेकर दिन-ब-दिन नया खुलासा हो रहा है. छांगुर के करीबी बदर अख्तर का मेरठ कनेक्शन सामने आया है. बताया जा रहा उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली एक युवती साल 2019 में इसका शिकार बनी. युवती का नाम प्रिया बताया जा रहा. अवैध धर्मांतरण के इस खेल में करीब 5-6 लड़कियां बदर अख्तर सिद्दीकी का शिकार बनीं, जिन्हें धर्मांतरण कराकर गायब कर दिया गया. मामले में बदर के खिलाफ दो साल में दो मुकदमें भी हुए थे, लेकिन जांच में जल्दबाजी करते हुए पुलिस ने केस बंद कर दिया था.
प्रिया के घरवालों के मुताबिक, इस सब के कुछ समय बाद प्रिया घर लौट आई. प्रिया ने अपने परिजन को आपबीती बताई. प्रिया ने बदर पर आरोप लगाते हुए उसके साथ प्रताड़ना करने का आरोप लगाया. उसने बताया कि वह उसे सिगरेट से जलाता, कई दिनों तक कमरे में भूखा बंद रखता था और बदर ने ही उस पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया था. इसके कुछ समय बाद अचानक प्रिया गायब हो गई, जिसके बाद प्रिया की मां कृष्णा त्यागी ने मामले में दुसरा मुकदमा दायर किया, लेकिन पुलिस की जांच में प्रिया का कुछ पता नहीं चला और पुलिस ने केस बंद कर दिया गया.
बदर के ऊपर कई गंभीर आरोप
प्रिया के गायब होने बाद उसके घरवालों ने बदर के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. मुकदमा भी किया था. इसी दौरान परिजनों ने बताया था कि बदर के संपर्क में आने वाली कई लड़कियां लापता है, लेकिन पुलिस जांच में कुछ पता नहीं चला. उसी समय अगर पुलिस मामले में सख्ती दिखती तो उसी समय छांगुर के धर्मांतरण के इस नेटवर्क का पर्दाफांस हो सकता था.