Breaking News

मेरठ: कैपिटल हॉस्पिटल में लिफ्ट गिरने से एक गर्भवती महिला की लिफ्ट में गर्दन फंसने से मौके पर मौत, तीन अन्य लोग घायल

मेरठ के शास्त्री नगर में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ. हापुड़ चुंगी स्थित कैपिटल हॉस्पिटल की लिफ्ट अचानक टूट कर गिर गई. लिफ्ट में उस समय गर्भवती महिला मरीज सहित तीन अन्य लोग भी थे. महिला की डिलीवरी हुई थी. उसको ग्राउंड फ्लोर पर ले जाया जा रहा था, तभी अचानक ये हादसा हो गया और लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई. हादसे में महिला की लिफ्ट में गर्दन फंसने से मौत हो गई. वहीं बाकी के तीन लोग भी घायल हो गए. हादसे के बाद तीमारदारों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया और जमकर तोड़-फोड़ की. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब छह बजे यह हादसा हुआ. गर्भवती महिला को लिफ्ट के जरिए नीचे लाया जा रहा था. उसके साथ अन्य मरीज और तीमारदार थे, तभी ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचने से पहले ही लिफ्ट का पट्टा टूट गया. कुछ सेकंड में लिफ्ट धड़ाम से नीचे आ गिरी. लिफ्ट के नीचे गिरते ही गर्भवती महिला की गर्दन उसमें बुरी तरह फंस गई. मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया, जबकि तीनों अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

कैपिटल हॉस्पिटल में की गई तोड़फोड़

कैपिटल हॉस्पिटल मेरठ का नामी हॉस्पिटल है. हादसे की जानकारी मिलते ही महिला मरीज के परिजन मौके पर पहुंच गए और चीख-पुकार मचाने लगे. गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के शीशे और बेड तोड़ दिए. पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. सिविल लाइन सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है. CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शुरुआती जांच में लिफ्ट की खराबी की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है.

गर्भवती महिला के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक महिला के परिजन इस हादसे से बेहद आहत हैं. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. घटना के बाद से अस्पताल प्रशासन सवालों के घेरे में है. यह हादसा अस्पतालों में सुरक्षा मानकों और उपकरणों की समय-समय पर जांच की कमी की ओर इशारा करता है. मरीजों और उनके परिजनों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किए गए मरीज

वहीं एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भी इस हादसे के बाद मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि हादसे के जांच के लिए टीम बनाई गई है. सभी पहलू पर जांच की जाएगी. आरोपियों के ऊपर कार्रवाई भी होगी. वहीं, दूसरी तरफ CMO डॉक्टर अशोक कटारिया ने बताया कि लिफ्ट संभवतः ओवर लोड होने की वजह टूट कर गिर गई है. अस्पताल के मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया गया है

About Manish Shukla

Check Also

Haryana Cabinet: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की दुकानों को लेकर नया नियम…

हरियाणा में 2025–27 के लिए आबकारी नीति को दी मंज़ूरी को मंजूरी दी गई. सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *