Breaking News

Mayawati on Ram Gopal Yadav: सपा सांसद राम गोपाल यादव के बयान पर सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा उनके बयान को बीजेपी द्वारा गलत तरीके से पेश किया जा रहा, BSP चीफ ने बताया शर्मनाक

UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने मुरादाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित टिप्पणी की. सपा सांसद ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी की. इसे लेकर अब बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है, पूर्व मुख्यमंत्री ने सपा सांसद रामगोपाल यादव के इस बयान को शर्मनाक बताया है.

बसपा चीफ मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के पराक्रम से पूरा देश एकजुट व गौरवान्वित है. ऐसे में सेना को धर्म व जाति के आधार पर आँकना/बाँटना घोर अनुचित. इसको लेकर बीजेपी के मंत्री ने जो गलती की, वही वरिष्ठ सपा नेता ने भी आज की है, जो शर्मनाक  एवं निन्दनीय.”

बता दें कि सपा सांसद ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति का जिक्र करते हुए कहा कि वह हरियाणा की…हैं और ऑपरेशन सिन्दूर में सेना के अधिकारियों की जाति बताई. इसके साथ ही सपा सांसद ने कहा कि “असली लड़ाई PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) ने लड़ी है.”

सेना की वर्दी को जातिवादी चश्मे से नहीं देखा जाता- सीएम योगी

सपा सांसद के इस बयान पर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ  ने सपा सांसद के इस बयान को लेकर कहा कि यह सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का अपमान है. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि सेना की वर्दी को जातिवादी चश्मे से नहीं देखा जाता और प्रत्येक सैनिक राष्ट्रधर्म निभाता है. सीएम योगी ने कहा कि यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है.

सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने किया रामगोपाल यादव का बचाव

वहीं इस मामले को लेकर सपा अपने प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने राम गोपाल यादव का बचाव करते हुए कहा कि उनके बयान को बीजेपी गलत तरीके से पेश कर रही है. सपा प्रवक्ता ने कहा कि राम गोपाल यादव ने सेना की एकता और सभी जातियों-धर्मों के योगदान की बात कही थी, न कि किसी का अपमान किया.

About Manish Shukla

Check Also

GS Ramchandra Das: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग पार्टियों में पुराने नेताओं के शामिल होने का सिलसिला शुरू, जीएस रामचंद्र दास ने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का दामन थाम लिया

GS Ramchandra Das: बिहार में इस साल 2025 होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग पार्टियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *