यूपी के मथुरा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने पत्नी को गोली मारने के बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पत्नी अभी जिन्दगी औ मौत के बीच संघर्ष कर रही है. मामला सुरीर थाना क्षेत्र के टेंटी गांव का है. पति-पत्नी में लम्बे समय से तनाव बना हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शबों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.
एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि टैंटीगांव निवासी सौदान सिंह (48) और उनकी पत्नी राजकुमारी (45) के बीच कई दिनों से आपसी मतभेद चल रहे थे. गुरुवार को यह विवाद एक तीखे झगड़े में बदल गया. गुस्से में आकर सौदान सिंह ने तमंचे से अपनी पत्नी राजकुमारी के पेट में गोली मार दी. इसके तुरंत बाद उसने उसी तमंचे से खुद को भी गोली मार ली. परिवार वाले इससे पहले कुछ समझ पाते दोनों खून से लथपथ होकर गिर पड़े.
परिजन तुरंत दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन सौदान सिंह की हालत इतनी गंभीर थी कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल राजकुमारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है.
छोटी-छोटी बातों पर होता था झगड़ा
सूचना अपर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर लिया है और साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. एसपी रावत ने बताया कि मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है ताकि इस घटना के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दंपति के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर विवाद होता था, जो इन दिनों काफी बढ़ गया था.
बेटे का बुरा हाल
घटना के बाद बेटे मौसम का बुरा हाल है, क्यूंकि पिता की मौत हो गयी जबकि मां की स्थिति बेहद नाजुक है. परिजन भी सौदान सिंह के इस कदम से हैरान हैं.किसी को भी ऐसा अंदेशा नहीं था कि वो इतना बड़ा कदम उठा लेगा.
RB News World Latest News