Betul Coal Mine Accident: मध्य प्रदेश के बैतूल में कोयला खदान में स्लैब गिरने से कई मजदूरों के फंसने की खबर है. यह भी कहा जा रहा है कि 3 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि कुछ मजदूरों की हालत गंभीर है. हालांकि, मौत की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सूचना मिलते ही बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया है.
यह हादसा गुरुवार (6 मार्च) को उस समय हुआ, जब पाथाखेड़ा की छतरपुर-एक कोयला खदान में मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान खदान की छत गिरने से कई मजदूर दब गए, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकालने की कोशिश की गई. इस हादसे में दो लोगों को बचा लिया गया, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई. बता दें, मौत की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
सभी मजदूरों को निकाला गया बाहर
खदान में और भी लोगों के फंसे होने की खबर है. इस घटना के बाद कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य के मॉनिटरिंग शुरू कर दी. कलेक्टर ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब मजदूर खदान में काम कर रहे थे. घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवा दिया गया.
कलेक्टर के मुताबिक, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी दी जा रही है इस घटना के बाद जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की गई. बताया जाता है कि इस घटना के बाद अब कोई भी खदान में अंदर नहीं फंसा है. इसे लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
इन मजदूरों की हुई मौत
इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हुई है, जिनके नाम गोविंद, रामप्रसाद और रामदेव बताए जा रहे हैं. इनमें से एक असिस्टेंट मैनेजर, दूसरा माइनिंग सरदार और तीसरा ओवरमैन है. इस घटना के बाद खदान के बाहर मजदूरों की भारी भीड़ जमा हो गई है. घटना को लेकर पूरी जांच करवाई जा रही है.