नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सेक्टर 28 की झुग्गियों में भीषण आग लग गई है। वहीं आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल मौके पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कवायद में जुटे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक इस आगजनी में कई झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य का काम किया जा रहा है।
शाम को लगी आग
दरअसल, रविवार 31 अगस्त को रोहिणी के सेक्टर 28 में झुग्गियों की एक बस्ती में आग लग गई। वहीं घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के अनुसार, शाम 7:01 बजे एक इमरजेंसी सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अग्निशमन विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया से यह सुनिश्चित हुआ कि घनी बस्ती में आग और न फैले।
झुग्गियों से बाहर निकले लोग
फिलहाल अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। शुरुआती रिपोर्टों में तत्काल किसी के हताहत होने की संभावना से इनकार किया गया है, लेकिन कई अस्थायी घरों के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है। भीड़ को नियंत्रित करने और इलाके की घेराबंदी करने के लिए पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। झुग्गियों से भारी धुआं उठता देख स्थानीय निवासियों ने शोर मचाया। कई परिवार अपने घरों से बाहर निकल आए, क्योंकि उन्हें डर था कि झुग्गियां इतनी घनी थीं कि आग जल्दी ही बस्ती को अपनी चपेट में ले लेगी। बाद में अग्निशमन अधिकारियों ने पुष्टि की कि स्थिति पर काबू पा लिया है। आग की लपटों को दोबारा भड़कने से रोकने के लिए नियमित रूप से ठंडा करने का काम जारी है।