Breaking News

मणिपुर: मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इंफाल के राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा पत्र सौंपा, जाने वजह

इम्फाल: मणिपुर में बीते कई महीनों से चल रही हिंसा के बीच राज्य से बड़ी खबर सामने आ रही है। इम्फाल स्थित राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात के बाद एन बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इन बीरेन सिंह ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा। बता दें कि इससे पहले एन बीरेन सिंह ने आज ही दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

कल से होना था विधानसभा सत्र

बता दें कि एन बीरेन सिंह शनिवार को विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। यहां आज उन्होंने दिन में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। बता दें कि मणिपुर में सोमवार से ही विधानसभा सत्र शुरू होना था। दिल्ली आने से पहले शनिवार को एन बीरेन सिंह ने राज्य में 10 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के सिलसिले में मुख्यमंत्री सचिवालय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक भी की थी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई बैठक में कम से कम 20 विधायक मौजूद थे। यह बैठक इसलिए आयोजित की गई थी क्योंकि सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ विपक्षी कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहती है।

किस पार्टी के कितने विधायक

बता दें कि 60 सदस्यों वाली मणिपुर विधानसभा में कांग्रेस के पांच विधायक हैं। एक अन्य विपक्षी पार्टी एनपीपी के सात विधायक हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 32 विधायक हैं और उसे नगा पीपुल्स फ्रंट के पांच और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के छह विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है। 60 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा में तीन निर्दलीय विधायक और कुकी पीपुल्स अलायंस के दो विधायक भी हैं।

About admin

admin

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से कहा कि कल काली बांधकर जुमे की नमाज अदा करें ताकि हम दहशतगर्दों को पैगाम दे सकें…

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से बड़ी अपील की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *