Breaking News

मणिपुर: काकचिंग जिले में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने 2 प्रवासी श्रमिकों की गोली मारकर हत्या कर दी, दोनों ही मृतक बिहार के गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के रहने वाले थे

पिछले एक साल से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है. हालात सामान्य होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इस बीच राज्य के काकचिंग जिले में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. शनिवार शाम कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने प्रवासी श्रमिकों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह घटना शाम करीब 5.20 बजे काकचिंग-वाबागई रोड पर केइराक में पंचायत कार्यालय के पास हुई.

बताया जा रहा है कि मारे गए दोनों श्रमिक बिहार के रहने वाले थे, जिनकी पहचान गोपालगंज जिले के राजवाही गांव निवासी सुनालाल कुमार (18) और दशरथ कुमार (17) के रूप में हुई है. दोनों ही निर्माण कार्य करने वाले श्रमिक थे और मेइती-प्रभुत्व वाले काकचिंग जिले में किराए के मकान में रहते थे. वहीं पुलिस ने बताया कि इस घटना के पीछे के लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

घटना के बाद हालात तनावपूर्ण

इस घटना से एक बार फिर से हालात तनावपूर्ण हो गए हैं, वहीं लोगों में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस इस घटना में शामिल लोगों की पहचान करने में जुट गई है. पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही आने जाने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही है.

कांग्रेस सांसद ने उठाया हिंसा का मुद्दा

शनिवार को ही मणिपुर से कांग्रेस सांसद अल्फ्रेड केएस ऑर्थर ने लोकसभा में संविधान की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के दौरान राज्य में हिंसा का मुद्दा उठाया था. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के लोगों को न्याय दिलाने की आवश्यकता पर जोर दिया साथ ही कहा कि सभी पक्षों के लोगों को इसके लिए खड़े होना चाहिए. सांसद ने कहा कि पिछले 19 महीनों से मणिपुर में हिंसा जारी है. उन्होंने कहा कि देश का नागरिक होने के नाते उन्हें राज्य के लिए न्याय मांगने का अधिकार है.

‘पीएम मणिपुर की जनता के प्रति जवाबदेह क्यों नहीं’

मणिपुर में हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहा है. कांग्रेस ने पीएम मोदी के मणिपुर का न जाने को लेकर कई बार सवाल खड़े किए हैं. वहीं सांसद अल्फ्रेड केएस ऑर्थर ने लोकसभा में एक बार फिर से पीएम के मणिपुर न जाने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आज तक मणिपुर की जनता के प्रति जवाबदेह क्यों नहीं हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या देश इतना कमजोर है कि मणिपुर के लोगों की जान उनकी संपत्ति की सुरक्षा नहीं की जा सकती.

About Manish Shukla

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *