Breaking News

Mahkumbh 2025: समाजवादी पार्टी के गाजीपुर से सपा सांसद ने कहा है कि जिस तरह से शराब को वैध किया गया है वैसे ही गांजा को भी वैध कर देना चाहिये, कहा कि कुंभ मेले में एक मालगाड़ी गांजा भी भेजा जाये तो वो खत्म हो जायेगा.

Mahkumbh 2025: समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा को वैध किये जाने की मांग की है. उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर से सपा सांसद ने कहा है कि जिस तरह से शराब को वैध किया गया है वैसे ही गांजा को भी वैध कर देना चाहिये. देश मे गाजा लाखों लोग पीते हैं. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में एक मालगाड़ी गांजा भी भेजा जाये तो वो खत्म हो जायेगा

सपा सांसद ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर गांजा को प्रसाद बताकर पीते हैं. सरकार से मांग है कि वह इसे कानूनी दर्जा दे दिया जाए. उन्होंने कहा कि लाखों करोड़ों लोग खुलेआम गांजा पीते हैं. इसे भगवान का प्रसाद और बूटी कहते हैं.

उन्होंने कहा है कि अगर ये अवैध है तो इसे पीने की छूट क्यों दी गई है. साधु, संत, महात्मा और समाज के बहुत से लोग गांजा पीते हैं. न भरोसा हो तो गाजीपुर के मठों में चलकर देख लें. गाजीपुर सांसद ने कहा कि सीएम से कहिए कि वह नई शराब की दुकानें खुलवाना बंद करें. किस धर्म में शराब की दुकानें का विस्तार करने की बात कही गई है.

 

About Manish Shukla

Check Also

हापुड़: बहादुरगढ़ में एक 18 वर्षीय युवक और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने होली से पहले आत्महत्या कर ली, रेलवे ट्रैक पर उनके शव मिले.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. दोनों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *