Breaking News

Mahashivratri Mahakumbha 2025: आज शिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व पर गंगा और संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 65 करोड़ पार, प्रयागराज में अपार भीड़, महाकुंभ के बाद वाराणसी और अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालु

Mahakumbh 2025 : आस्था के सबसे बड़े समागम प्रयागराज महाकुंभ में देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का आगमन मंगलवार को भी जारी है. श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने वाले स्नानार्थियों की संख्या 63 करोड़ को पार कर गई. प्रयागराज के जिलाधिकारी रवींद्र मांदड़ ने महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियों के बारे में बताया, “महाशिवरात्रि को लेकर हमारी पूरी तैयारी है. सभी शिवालयों में स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां की गई हैं.”

महाकुंभ के महाशिवरात्रि स्नान पर बेहतर ट्रैफिक के लिए 6 और आईपीएस अफसरों को प्रयागराज भेजा गया है. पहले से ही 40 से ज्यादा आईपीएस अफसरों की ड्यूटी वहां लगाई गई है. प्रयागराज डीएम उन्होंने बताया, “सभी स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराने की तैयारी है. अभी तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं.”

सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 26 फरवरी को शिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व तक गंगा और संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 65 करोड़ से भी ऊपर पहुंच सकती है. वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र आज शाम 4:00 से नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. जबकि कमिश्नरेट प्रयागराज शाम 6:00 बजे से नो व्हीकल जोन होगा.

श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि अपने नजदीकी स्नान घाटों पर डुबकी लगाएं. दक्षिणी झूंसी से आने वाली श्रद्धालु ऐरावत घाट पर स्नान करें. आज सुबह 10:00 बजे तक 50.76 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. श्रद्धालुओं के महाकुंभ पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 63.87 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं.

महाकुंभ आए श्रद्धालुओं ने राष्ट्रीय एकात्मकता और राष्ट्र के प्रति समर्पण का संदेश दिया- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों, प्रयागराज महाकुंभ, बाबा विश्वनाथ धाम, अयोध्या में देश-दुनिया से आए श्रद्धालुओं और प्रदेश के सभी देवालयों-शिवालयों में उमड़े आस्थावानों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ का विशेष उल्लेख करते हुए कहा है कि यहां अब तक लगभग 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने राष्ट्रीय एकात्मकता और राष्ट्रीयता के प्रति समर्पण का संदेश पूरी दुनिया को दिया है.

महाकुंभ पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए, आधा हिंदुस्तान वहां आ चुका है- मदन राठौड़

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने महाकुंभ 2025 के संपन्न होने पर कहा, “अब तो इस(महाकुंभ) पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए क्योंकि आधा हिंदुस्तान वहां जा चुका है. खुद राहुल गांधी जो सदन में विपक्ष के नेता हैं, उन्होंने वहां जाकर डुबकी लगाई. हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहिए कि सभी के मन में आस्था पैदा हुई है.”

भीड़ प्रबंधन और निगरानी के लिए AI तकनीक का इस्तेमाल किया- DGP प्रशांत कुमार

लखनऊ में डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ के सफल आयोजन पर बयान दिया. उन्होंने बताया कि 45 दिनों में 65 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया. साथ ही, उन्होंने भीड़ प्रबंधन और निगरानी के लिए AI तकनीक का इस्तेमाल किया. डीजीपी ने कहा कि महाकुंभ बिना किसी बड़ी त्रासदी के संपन्न हो रहा है और इसके आयोजन में सभी एजेंसियों से हमें पूरा सहयोग मिला.

जनता ने हमसे जो अपेक्षा की थी, हमारी सरकार उन सभी अपेक्षाओं पर खरी उतरी- मंत्री दानिश अंसारी

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने महाकुंभ 2025 पर कहा, “पहले दिन से महाकुंभ को सकुशलता से संपन्न कराया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक-एक चीज पर नजर रखी हुई है. जो लोग महाकुंभ आए थे, वे सुखद यादें लेकर वहां से गए हैं. हमें पूरा विश्वास है कि जनता ने हमसे जो अपेक्षा की थी, हमारी सरकार उन सभी अपेक्षाओं पर खरी उतरी है. आज विपक्ष भाजपा का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगा है.”

महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के साथ महाकुंभ का औपचारिक समापन होगा

आज महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के साथ महाकुंभ का औपचारिक समापन होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ कल 27 फरवरी को महाकुंभ में पहुंचकर इसके औपचारिक समापन का ऐलान करेंगे. इस मौके वह स्वच्छता कर्मचारियों व मेले की व्यवस्था से जुड़े अन्य लोगों को सम्मानित भी करेंगे.

महाकुंभ में आज लगातार बारहवें दिन भी श्रद्धालुओं की संख्या ने एक करोड़ के पार

महाकुंभ मेले में आज 65 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का भी नया रिकॉर्ड बना है. महाकुंभ में आज लगातार बारहवें दिन भी श्रद्धालुओं की संख्या ने एक करोड़ के आंकड़े को पार किया है. 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब 65 करोड़ 78 लाख श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं.

महाकुंभ से लौटते समय कार ट्रक से टकराने पर JMM सांसद महुआ मांझी घायल

झारखंड के लातेहार जिले में बुधवार को तड़के महाकुंभ से लौटने के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी की कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिससे वह घायल हो गईं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मांझी की बाईं कलाई की हड्डी टूट गयी और उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आज दोपहर 12 बजे तक 01 करोड़ 01 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई

महाकुम्भ मेले का 45वां और अंतिम दिन आज है. आज महाशिवरात्रि के स्नान पर्व पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. आज दोपहर 12 बजे तक 01 करोड़ 01 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है.

हम लोगों ने विश्वस्तरीय तकनीकों का इस्तेमाल किया- DGP प्रशांत कुमार

यूपी DGP प्रशांत कुमार ने आज महाकुंभ मेला 2025 के संपन्न होने पर कहा, “हमारे साथियों ने पिछले 45 दिन बिना शस्त्र के अपने व्यवहार से सबका मन जीता है और यह शासन के लिए बहुत ही गर्व का विषय है. हम लोगों ने विश्वस्तरीय तकनीकों का इस्तेमाल किया. AI का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया. अन्य संस्थाओं और एजेंसियों से हमें जो सहयोग मिला यह उसी का परिणाम है कि जो पहले कभी विश्व पटल पर नहीं हुआ वह हमारी टीम ने कर दिखाया है. रेलवे के साथ भी हमारा बहुत अच्छा समन्वय रहा.”

भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और पुलिसिंग में तकनीक के इस्तेमाल का एक ऐसा मॉडल प्रस्तुत किया- DGP प्रशांत कुमार

यूपी DGP प्रशांत कुमार ने आज महाकुंभ मेला 2025 के संपन्न होने पर कहा, “उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व और उनके दिशा-निर्देश में भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और पुलिसिंग में तकनीक के इस्तेमाल का एक ऐसा मॉडल प्रस्तुत किया है जो विश्व में कहीं और नहीं देखा गया. सभी स्तरों पर इसकी प्रशंसा की जा रही है.”

पूरे 45 दिनों में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां श्रद्धा की डुबकी लगाई- DGP प्रशांत कुमार

उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने आज महाकुंभ मेला 2025 के संपन्न होने पर कहा, “महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान आज सुबह शुभ मुहूर्त में प्रारंभ हुआ. आज महाकुंभ 2025 अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. प्रयागराज की बात करें तो इस पूरे 45 दिनों में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां श्रद्धा की डुबकी लगाई.”

एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू- एडीजी प्रयागराज

एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने कहा, “महाकुंभ में अब तक स्नान करने वाले लोगों की संख्या 64 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल रही है. महाकुंभ में जितने भी शिवालय हैं, वहां पुलिस फोर्स अधिक तादाद में तैनात की गई है.”

महाकुंभ मेला क्षेत्र के सभी घाटों पर स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी- एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर

एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने बातचीत में महाशिवरात्रि को लेकर किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व पर महाकुंभ मेला क्षेत्र के सभी घाटों पर स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इसके बाद वे मंदिरों के भी दर्शन कर रहे हैं. अब तक 41 लाख से अधिक लोगों ने स्नान कर लिया है. श्रद्धालुओं में अंतिम स्नान को लेकर उत्साह भी दिखाई दे रहा है.

सभी श्रद्धालुओं का हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं- ब्रजेश पाठक

महाकुंभ पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “मैं महाकुंभ में आए हुए सभी श्रद्धालुओं का हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं और उनका स्नान व पूजा-पाठ व्यवस्थित ढ़ंग से हो, सरकार ने इसकी सारी व्यवस्था की है.”

मैं पूरे प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं- ब्रजेश पाठक

महाशिवरात्रि के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मैं पूरे प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. भगवान भोले नाथ की कृपा सब पर बनी रहे.”

अहमदाबाद से आए श्रद्धालु ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया

गुजरात के अहमदाबाद से एक ऐसे श्रद्धालु आए हुए हैं जो हाथ में ऐसा बैनर लिए हुए हैं, जिस पर महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया गया है. उन्हें बधाई दी गई है. इसके साथ ही ड्यूटी करने वाले पुलिस और सफाई कर्मचारियों का भी आभार जताया गया है.

कुंभ में आए हुए लोगों के देखने को मिल रहे अलग-अलग रंग

कुंभ में आए हुए लोगों के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. इसी में एक रंग ऐसा भी मिला जो मंगलूर का नवविवाहित कपल है, जिसकी शादी 21 फरवरी को हुई है. उनकी पहली यात्रा कुंभ की है. लड़के का कहना है कि यहां से आशीर्वाद लेकर जीवन आगे बढ़ाएंगे.

सुबह 10 बजे तक 81 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई

महाकुंभ का आज महाशिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान बाकी है. सुबह 10 बजे तक 81 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है. अब तक बीते 45 दिनों में 64.77 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है.

यहां पुलिस फोर्स की बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं-प्रयागराज के डिप्टी SP सिया राम

भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन पर प्रयागराज के डिप्टी SP सिया राम ने कहा, “…यहां पुलिस फोर्स की बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं. किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसलिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं… श्रद्धालुओं से यही अपील करेंगे कि शांतिपूर्वक स्नान करें और अपने गंतव्य के लिए रवाना हों.”

प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़

उत्तर प्रदेश में वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या में भक्तों की भारी उमड़ रही है. वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या में राम मंदिर और प्रयागराज में महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं

महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज बोले- महाकुंभ की पूर्णाहुति के लिए अभिषेक

महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा, “महाशिवरात्रि के अवसर पर, सभी पांच अखाड़ों ने महादेव की पूजा-अर्चना की और महाकुंभ की ‘पूर्णाहुति’ के लिए ‘अभिषेक’ किया…”

कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री की सक्रिय निगरानी

महाशिवरात्रि अमृत स्नान के साथ ही बुधवार को महाकुम्भ 2025 का समापन होना है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि स्नान पर्व के इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था के संदर्भ में पूरी स्थिति का जायजा लिया. गोरखपुर में वह सुबह से ही गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम में पहुंच गए और टीवी पर स्नान पर्व की लाइव फीड पर मॉनीटरिंग करते रहे. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं. वह टीवी पर महाकुम्भ नगर समेत समस्त प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और सुविधाओं की लाइव फीड देखते रहे.

4 बजे से ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भी सुबह से ही एक्टिव नजर आए. बीते सभी अमृत स्नान और स्नान पर्व की तरह मुख्यमंत्री जी सुबह तड़के 4 बजे से ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए कंट्रोल रूम पहुंच गए. गोरखपुर प्रवास के चलते उनके लिए गोरखनाथ मंदिर में ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, जहां वह स्नान पर्व पर पल-पल की मॉनीटरिंग करते नजर आए. टीवी पर उन्होंने श्रद्धालुओं के स्नान की एक-एक फीड को लाइव देखा और कंट्रोल रूम से ही आला अधिकारियों को निर्देशित किया. सीएम योगी के निर्देश पर समस्त आला अधिकारी भी मुस्तैद नजर आए और सुबह से ही उन्होंने भी मोर्चा संभाल लिया. इससे पूर्व सीएम योगी ने बसंत पंचमी और माघ पूर्णिमा अमृत स्नान के अवसर पर भी प्रातः से वॉर रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की थी और मॉनिटरिंग करते रहे थे.

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ पर क्या बोले DIG?

डीआईजी वैभव कृष्ण का कहना है, “आज महाशिवरात्रि के अवसर पर भीड़ को बहुत ही प्रभावी तरीके से नियंत्रित किया जा रहा है…”

सपा चीफ अखिलेश यादव और मैनपुरी सांसद डिंपल ने किया पोस्ट

महाशिवरात्रि के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने महाशिवरात्रि के अवसर पर पोस्ट किया और लोगों को शुभकामनाएं दीं.

दुनिया ने हमारी सभ्यता देखी- स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज

महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा, “.भारत की लगभग आधी आबादी कुंभ में पहुंची. सभी जातियों, धर्मों और मतों के लोग यहां एक साथ आए. दुनिया ने हमारी एकता देखी.दुनिया ने हमारी सभ्यता और संस्कृति की झलक देखी.भारत की आधी आबादी ने यहां कुंभ में विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की.कुंभ का आज समापन हो रहा है.मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद देता हूं और बधाई देता हूं.”

सीएम योगी ने शेयर की तस्वीरें

सीएम योगी ने पुष्पवर्षा की फोटो पोस्ट कर लिखा- यह हमारी आध्यात्मिक चेतना का वंदन है, आस्था-समरसता-एकात्मता का स्पंदन है, सनातन की सर्वसमावेशिता का अभिनंदन है… हर हर महादेव!

महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा

प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है. महाकुंभ मेला आज संपन्न हो गया.

झांसी रूट पर टूटा oht तार, रेल मार्ग बंद

ओएचटी तार टूटने से झाँसी मानिकपुर रेलवे रेल मार्ग हुआ बंद .झाँसी मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर आधा दर्जन ट्रेनों के पहिए थमे .बेलाताल रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर टूटा मेला स्पेशल ट्रेन के इंजन का ओएचटी तार .प्रयागराज महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं को करना पड़ा भारी परेशानी का सामना .इंजन का ओ एच टी तार टूटने से हरपालपुर, रोरा , रानीपुर, निवाड़ी,बरूआसागर पर प्रयागराज जाने वाली मेला स्पेशल ट्रेनों को रोका गया .प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को पीने के पानी के लिए भी होना पड़ा परेशान .ओ एच टी तार सही करने में रेलवे  विभाग की टीम जुटी युद्ध स्तर पर .करीब तीन घंटे बाद भी ट्रेनों को नहीं किया गया प्रयागराज के लिए रवाना .यात्रियों में मची चीख पुकार

सीएम योगी कर रहे मॉनिटरिंग

सीएम योगी आदित्यनाथ, महाशिवरात्रि के अंतिम अमृत स्नान की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं. लखनऊ स्थित सरकारी आवास में सीएम योगी, अधिकारियों का साथ निगरानी रख रहे हैं.

About Manish Shukla

Check Also

उत्तर प्रदेश: अंबेडकरनगर में गैस सिलेंडर के रिसाव से घर में आग लगने से एक ही परिवार के दो बेटियों की जिंदा जल कर मौत

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में गैस सिलेंडर के रिसाव से घर में आग लग गई. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *