महाराष्ट्र के कोल्हापुर से दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. यह मामला 22 अगस्त का बताया जा रहा है जब जिले के सिद्धार्थ नगर इलाके में शाम के समय दो समुदायों के बीच छोटा सा विवाद हिंसक झड़प में बदल गया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना सर्किट बेंच से कुछ ही दूरी पर हुई. नमाज़ के बाद किसी बात को लेकर दोनों गुटों में कहासुनी बढ़ी और देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया. पत्थरबाजी में कई लोग घायल हुए और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा.
क्या हुआ और क्यों?
जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ नगर, कोल्हापुर में नमाज के बाद विवाद हुआ, जिससे माहौल बिगड़ गया. पत्थरबाजी में कई लोग घायल हुए और गाड़ियों को नुकसान हुआ. पुलिस ने तुरंत बल तैनात कर स्थिति काबू में की.
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया, लेकिन पुलिस ने तेजी से स्थिति को नियंत्रित किया. कोल्हापुर के एसपी योगेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सीपीआर अस्पताल के पास गलतफहमी के चलते दो समाजों में विवाद हुआ था. उन्होंने कहा, “दोनों पक्षों के वरिष्ठ नेता शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं और फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं.”
पुलिस और प्रशासन की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश न फैलाएं. प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है. वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, मामले में जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.