Breaking News

महाराष्ट्र: संभाजी नगर में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव, पुरानी मस्जिद में देव प्रतिमा रखने को लेकर बवाल, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

महाराष्ट्र के औरंगाबाद यानी की छत्रपति संभाजी नगर में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव की स्थिति है. शनिवार को यहां एक मस्जिद में देव प्रतिमा और शिवलिंग मिलने पर लोगों ने जम कर हंगामा किया. दूसरे पक्ष ने भी जवाब देने की कोशिश और देखते ही देखते हुए दोनों पक्षों की ओर से पथराव भी हुआ. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इससे दोनों पक्षों के दर्जनों लोग घायल हुए हैं. फिलहाल मौके पर तनाव पूर्ण शांति बनी हुई है.

पुलिस ने किया लाठी चार्ज

देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इस मस्जिद के पास पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया. देर शाम तक मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से पथराव शुरू हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं थे. ऐसे में पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इस घटना में दोनों पक्षों के दर्जनों लोग घायल हुए हैं. इनमें कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं कुछ लोगों को पुलिस ने मौके से ही हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया है.

मस्जिद की जमीन को लेकर है विवाद

स्थानीय लोगों के मुताबिक इस मस्जिद को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. हिन्दू पक्ष का आरोप है कि यह जमीन मंदिर की है, लेकिन मुस्लिम पक्ष ने अवैध तरीके से कब्जा कर यहां मस्जिद बना रखा है. वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यहां सैकड़ों वर्ष पुरानी मस्जिद थी और हाल के दिनों तक यहां नमाज हो रहा है. हालांकि भवन क्षतिग्रस्त होने की वजह से कुछ वर्षों पहले यहां नमाज पढ़ना बंद हो गया. फिलहाल मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

About admin

admin

Check Also

शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले में टीएमसी का हाथ होने से पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने इनकार कर कहा कि हमला खुद बीजेपी की तरफ से कराया गया

कोलकाताः पश्चिम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सीनियर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिला पर हमला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *