महाराष्ट्र के डोंबिवली के देवीचापाड़ा इलाके में एक चमत्कारिक घटना देखने को मिली। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया। यह घटना साबित करती है कि ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय’। इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है।
युवक ने भाग कर बचाई जान
रविवार सुबह 13 मंजिला इमारत के तीसरे मंजिल से एक दो वर्षीय बच्चा नीचे गिरने लगा, जैसे ही बच्चा गिरने लगा। इमारत में रहने वाले भावेश म्हात्रे नाम के एक युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना भाग कर उसकी जान बचा ली।
युवक ने बच्चे को कैच करने की कोशिश की
दो साल का बच्चा जब 13वीं मंजिल से नीचे गिर रहा था, तो उसने उसे कैच करने की कोशिश की। हालांकि, बच्चे युवक के हाथ से फिसल गया। इस तरह वह सीधे जमीन में गिरने से बच गया और बच्चे को मामूली चोट आई है। यह घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह भगवान का चमत्कार ही कहा जाएगा कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद बच्चे की जान बच गई।
मामूली चोट को लेकर बच्चे का किया जा रहा इलाज
इस घटना ने भावेश की बहादुरी और इंसानियत की मिसाल पेश की है। स्थानीय लोगों ने उनकी जमकर सराहना की। बच्चा फिलहाल सुरक्षित है और उसे मामूली चोटों का इलाज किया गया है। यह घटना दिखाती है कि थोड़ी सी जागरूकता और साहस से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है।
वीडियो देखकर अचंभित रह गए घर वाले
स्थानीय लोगों ने कहा कि भावेश म्हात्रे ने जो किया, वह सचमुच प्रशंसा के योग्य है। भावेश आगे बढ़कर बच्चे को न बचाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। वहीं, इस घटना के बाद बच्चे के परिवारवाले भी काफी हैरान रह गए। घटना का वीडियो देखकर वह अचंभित रह गए।
RB News World Latest News