Breaking News

महाराष्ट्र: मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज आया कि मुंबई में 6 जगह बम रखे गए, मैसेज मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप, सुरक्षा एजेंसी अलर्ट

महाराष्ट्र के मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज आया. मैसेज मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस मैसेज में बताया गया कि मुंबई में 6 जगह बम रखे गए हैं. मैसेज के मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई हैं. मुंबई पुलिस मैसेज करने वाले का पता लगा रही है.

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, उनके हेल्पलाइन नंबर के वाट्सऐप नंबर पर ये मेसेज आया था. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने सिटी पुलिस और क्राइम ब्रांच ATS को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस ने कुछ संदिग्ध जगहों की तलाशी भी ली है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला है. इस मामले में देर रात ज्वाइंट सीपी ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इस मामले की जांच सिटी पुलिस के साथ साथ क्राइम ब्रांच भी कर रही है.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जिसने भी ये हरकत की है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिस नंबर से ये मैसेज भेजा गया है, वह नंबर सर्विलांस पर लगाया गया है. मोबाइल लोकेशन का पता लगते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि, पुलिस अफसरों ने ये आशंका जताई है कि संभवत: शरारत करते हुए किसी ने ये हरकत की है.

पहले भी आ चुके हैं ऐसे कॉल
हालांकि, ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी मुंबई पुलिस को ऐसे कॉल आ चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में मुंबई पुलिस को ऐसे ही कॉल आए थे. वहीं पिछले साल अगस्त में मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को कॉल करके एक शख्स ने जानकारी दी कि मुंबई की एक लोकल ट्रेन में बम ब्लास्ट होने वाला है. शख्स ने मुंबई पुलिस को बताया था कि ट्रेन में बम हैं. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी का नाम अशोक मुखिया था, वह बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहनेवाला था. अशोक ने शराब के नशे में कॉल किया है.

 

About admin

admin

Check Also

देश में जाति जनगणना की जरूरत क्यों? जानें कब हुई थी शुरुआत

मोदी सरकार की राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार को जाति गणना को आगामी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *