Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections Voting: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पहले और झारखंड में दूसरे चरण के लिए आज (20 नवंबर 2024) वोटिंग है. इसके अलावा कई राज्यों में उपचुनाव के लिए भी मतदान होना है. इनमें झारखंड की 38 विधानसभा सीटें शामिल है. इसके अलावा महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होंगे.
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इन सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले चलेंगे. इनके परिणाम 23 नवंबर को सामने आएंगे.
यूपी विधानसभा की इन सीटों पर उपचुनाव
राज्य की जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें अम्बेडकर नगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर में मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट शामिल हैं. इन 9 विधानसभा सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं.
झारखंड में 38 सीटों पर आज चुनाव
झारखंड की बात करें तो यहां की कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 पर आज मतदान हो रहा है. यहां पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान हो चुके हैं. दूसरे और अंतिम चरण में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (दोनों झामुमो) और विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी (भाजपा) के अलावा 500 से अधिक अन्य उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में उतरे हैं. 2019 के विधानसभा चुनावों में मुकाबला करीबी रहा था, जिसमें झामुमो ने 30 सीटें जीती थीं और भाजपा ने 25 सीटें हासिल की थीं, जो 2014 में 37 से कम थी. झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने 47 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया.
15 सीटों पर है उपचुनाव
चार राज्यों में होने वाले उपचुनावों की बात करें तो उत्तर प्रदेश, केरल, पंजाब और उत्तराखंड की 15 सीटों पर उपचुनाव है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर मतदान चल रहा है. इन सीटों पर 90 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार हैं. यूपी में लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी के लिए ये उपचुनाव काफी महत्वपूर्ण है.
महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही राज्यों में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। आपको बता दें कि झारखंड में ये दूसरे चरण का चुनाव है जिसमें राज्य की कुल 38 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। वहीं, महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को ही एक चरण में वोटिंग होगी। इस अहम दिन को ध्यान में रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाराष्ट्र और झारखंड वोटर्स से खास अपील की है।
झारखंड के वोटर्स से पीएम मोदी की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर X पर वोटर्स से अपील करते हुए लिखा- “झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।”
पीएम ने महाराष्ट्र के लिए क्या कहा?
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वोटर्स के लिए भी संदेश दिया। उन्होंने लिखा- “आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं। इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें।”
महाराष्ट्र में 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है बीजेपी
महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी सबसे ज्यादा 149 सीट पर चुनाव लड़ रही है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 81 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। तो वहीं, अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP 59 सीट पर चुनाव लड़ रही है।
NDA को झारखंड में 51 से अधिक सीटें- बाबूलाल मरांडी
झारखंड में वोटिंग के दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है कि झारखंड में लोगों का मूड हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली JMM सरकार को बदलने का है। भाजपा-एनडीए को 51 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी और हम सरकार बनाने जा रहे हैं।
कबीर खान ने डाला वोट
फिल्म निर्देशक कबीर खान मुंबई में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.
झारखंड में भाजपा सरकार बनाने जा रही है – राज सिन्हा
झारखंड की धनबाद विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राज सिन्हा ने कहा, “मौजूदा रुझान और मतदाताओं की भारी संख्या को देखते हुए यह स्पष्ट है कि भाजपा इस चुनाव में अपनी सरकार बनाने जा रही है. हमने बांग्लादेशी (घुसपैठियों) का मुद्दा उठाया क्योंकि यह सच्चाई है और लोगों को इसके बारे में और इसके परिणामों के बारे में जानने की जरूरत है.”
बनेगा महायुति की सरकार – अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार अजित पवार ने डाला वोट. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा “यहां महायुति सरकार बनाने जा रही है.”
लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करना चाहिए – सुरेश भैयाजी जोशी
नागपुर में एक पोलिंग सेंटर पर वोट डालने के बाद आरएसएस नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा, “लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करना चाहिए और अपना वोट समझदारी से डालना चाहिए.”
दुमका में वोट डालने के लिए सुबह ही लगी लाइन
झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डालने के लिए दुमका में एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े लोग.
मुंबई भाजपा अध्यक्ष ने डाला वोट
मुंबई भाजपा अध्यक्ष और बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार आशीष शेलार ने मुंबई में बांद्रा के सेंट स्टैनिस्लॉस हाई स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
इन सीटों पर हो रहा उपचुनाव
यूपी विधानसभा की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें करहल (मैनपुरी), सीसामऊ(कानपुर), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), मीरपुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़) और मझवां (मिर्जापुर) शामिल हैं.
वहीं पंजाब में जिन 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग है, उनमें गिद्दड़बाहा (मुक्तसर), डेराबाबा नानक (गुरदासपुर), चब्बेवाल (होशियारपुर), बरनाला (बरनाला) है.
केरल की 1 विधानसभा सीट पलक्कड़ पर उपचुनाव है. इसके अलावा उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र में नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव है.
हर नागरिक निभाए वोटिंग का कर्तव्य – मोहन भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “लोकतंत्र में मतदान करना नागरिक का कर्तव्य है. हर नागरिक को यह कर्तव्य निभाना चाहिए. मैं उत्तराखंड में था, लेकिन कल रात वोट डालने के लिए यहां आया हूं. हर किसी को मतदान करना चाहिए.”
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने डाला वोट
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कोलाबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुंबई के राजभवन स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. महायुति ने यहां से राहुल नार्वेकर (भाजपा) को मैदान में उतारा है, उनका मुकाबला महाविकास अघाड़ी के हीरा देवासी (कांग्रेस) से है.