Breaking News

महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 20 नवंबर को मतदान होना है, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शिवसेना यूबीटी के मुखिया उद्धव ठाकरे पर हमला बोल कहा कि कुर्सी के लिए हिंदुत्व को छोड़ दिया…जनाब बालासाहब लिखने लगे

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 20 नवंबर को मतदान होना है। वहीं 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शिवसेना यूबीटी के मुखिया उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुर्सी के लिए हिंदुत्व को छोड़ दिया है। बालासाहब के नाम के पहले हिंदू हृदय सम्राट की जगह जनाब बालासाहब लिखने लगे हैं। उन्होंने वोट जिहाद को लेकर कहा कि मुस्लिम मौलाना फतवा निकाल रहे हैं तो मैं भी फतवा निकालता हूं। हिंदू हमारे हाथ में महाराष्ट्र की सत्ता दे। सत्ता आने के 48 घंटों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतार दूंगा।

उद्धव ठाकरे पर राज ठाकरे ने साधा निशाना

उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, मैंने होर्डिंग उर्दू में देखे हैं और उसमें बाला साहब के नाम के पहले हिंदू हृदय सम्राट की जगह जनाब बालासाहब ठाकरे लिखा है। हिंदू हृदय सम्राट के बजाय जनाब, आज बालासाहब रहते तो इनको फटके लगाते। शर्म नहीं आती आज उसी उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बारे में एक मौलाना फतवा निकाल रहा है। ये लोग फतवा निकाल रहे हैं। यह फतवा निकाल रहे हैं कि सभी मुसलमानों को एक होना चाहिए और एक साथ एमवीए को वोट देने चाहिए। इस तरह का फतवा मस्जिदों से निकल रहा है।

राज ठाकरे बोले- मस्जिदों से उतरवा दूंगा लाउडस्पीकर

उन्होंने कहा कि आपके नाक पर भी फतवा निकाल रहे हैं और वीडियो निकाल रहे हैं कि किसको वोट करना है। अगर मुल्ला-मौलवी फतवे निकाल रहे होंगे तो मैं भी फतवा निकाल रहा हूं। मेरे तमाम हिंदू भाईयों और बहनों को मैं कहना चाहूंगा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जहां-जहां मेरी पार्टी के उम्मीदवार खड़ें हैं, उनको आप समर्थन दें। कल हमारी सरकार आने पर पहले 48 घंटों में मैं सभी मस्जिदों सो लाउडस्पीकार नीचे उतरवा दूंगा। इसपर मैं राजनीति नहीं करूंगा।

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *