महाराष्ट्र के नासिक में एक युवक के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. परिजन में गम का माहौल था. तभी कुछ ऐसा हुआ कि सभी हैरान रह गए, जिस युवक को मृत समझकर उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी. वह अचानक से हिलने डुलने लगा और खांसने लगा. युवक को देख सभी हैरान रह गए. परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. हालांकि, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
दरअसल, डॉक्टरों ने युवक का ब्रेन डेड होने की बात कही थी. युवक के रिश्तेदारों ने शुक्रवार को यह दावा किया. उन्होंने कहा कि त्र्यंबकेश्वर तालुका के रहने वाले 19 साल के भाऊ लचके को कुछ दिन पहले एक दुर्घटना में गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद अडगांव के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उसको भर्ती कराया गया था. उसका इलाज किया गया, जहां के डॉक्टर्स ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया था.
भाऊ लचके के रिश्तेदार गंगाराम शिंदे ने कहा, ‘जब हम उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तब वह हिलने-डुलने और खांसने लगा. हम उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत गंभीर है और उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. इस बीच, प्राइवेट हॉस्पिटल के मैनेजमेंट ने दावा किया कि उन्होंने लचके को कभी मृत घोषित नहीं किया था. उन्होंने कहा कि परिजन मेडिकल टर्मिनोलॉजी को लेकर कुछ भ्रमित हो गए थे.
जिंदा शख्स के अंतिम संस्कार की तैयारी
ऐसे में भाऊ लचके जो अभी तक जिंदा था. उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर दी गई. हालांकि, गनीमत रही कि वह ही हिलने-डुलने लगा और खांसने लगा, जिससे उसके जिंदा होने का पता चल गया. अब लचके का इलाज चल रहा है. हालांकि, अब भी उसकी हालात गंभीर बनी हुई है. लचके का एक एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उसे गंभीर चोट लगी थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.