महाराष्ट्र के नागपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कलयुगी बेटे ने कथित तौर पर अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता से पैरों की मालिश करने को कहा था. पिता के इनकार पर उन्हें इतना पीटा की उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बेटा जब अपने पिता को पीट रहा था तो उन्हें बचाने के लिए उनका दूसरा बेटा आया. आरोपी ने उसे धमकी देकर भगा दिया. पिटाई से पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
बेटे ने पिता से कहा मालिश को
घटना शनिवार शाम नागपुर के नवाबपुरा इलाके की है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 33 वर्षीय आरोपी बेटे कुशल उर्फ इंगा शेंडे को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह अपराधी पृष्टभूमि से है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को जब कुशल घर आया तो उसने अपने 62 वर्षीय पिता दत्तात्रेय शेंडे से अपने पैरों की मालिश करने को बोला. दत्तात्रेय ने बेटे के पैरों की मालिश करने से मना कर दिया.
बेटे ने पिता को बुरी तरह पीटा
पुलिस के मुताबिक, मालिश से इनकार करने पर कुशल को गुस्सा आ गया. उसने बुजुर्ग पिता को कथित तौर पर जमकर पीटा. उसने उनकी छाती, पेट, पसलियों और सिर पर लात और घूंसे मारे. इस बीच पिता की चीख-पुकार पर उनका बड़ा बेटा प्रणव उन्हें बचाने पहुंचा. उसने पिता को बचाने की कोशिश की, लेकिन कुशल ने उसे धमकी देकर भगा दिया. वह पिता को बचाने की मदद मांगने के लिए अपने पड़ोसी के घर भागा, लेकिन जब वह वापस लौटा तो देखा कि पिता गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश पड़े थे.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रणव घायल पिता को लेकर मेयो अस्पताल ले पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. एक अदालत ने उसे सोमवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.