महाराष्ट्र के नागपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दंपत्ति ने पहले बेटी को कोल्ड ड्रिंक में जहर दिया और फिर दोनों ने खुद भी वही जहरीला कोल्ड ड्रिंक पी लिया. इससे दंपत्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन समय रहते जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने मासूम बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. इससे उसकी जान बच गई. बताया जा रहा है कि महिला को कैंसर की बीमारी थी. लंबे समय से इलाज भी चल रहा था, लेकिन अब इस दंपत्ति के पास इलाज जारी रखने के लिए पैसे नहीं थे.
ऐसे हालात में इस दंपत्ति ने बेटी को जहरीला कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बाद खुद भी पी लिया. गनीमत रही कि इस घटना में बेटी जागृति की जान बच गई है. पुलिस के मुताबिक इस दंपत्ति की पहचान केरल के रहने वाले रिजु नायर और मृतक पत्नी का नाम प्रिया रिजु नायर के रूप में हुई है. जबकि उनकी 12 साल की बेटी जागृति है. जानकारी के मुताबिक प्रिया रिजु नायर को कैंसर की बीमारी थी. पहले उनका इलाज केरल में ही चल रहा था. कुछ दिन पहले यह दंपत्ति आगे के इलाज के लिए नागपुर आ गए.यहां नागपुर शहर के जरीपटका थाना क्षेत्र के विजयश्री नगर में रह कर एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे.
पिता को नहीं देखा गया मां का दर्द
जागृति ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी मां का इलाज काफी महंगा था. अब तक उसके पिता ने जैसे तैसे इंतजाम कर लिया, लेकिन अब महंगी दवाएं और इंजेक्शन खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं बचे थे. मां का इलाज कराने के चक्कर में ऐसे भी उसके पिता का कोई काम धंधा नहीं चल रहा था. ऐसे हालात में उसके पिता ने कई रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों से कर्ज भी लिया, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से कर्ज चुकाना दूर, अब दवा और इंजेक्शन खरीदने के लिए भी जेब में पैसे नहीं बचे. इसके चलते मां की दवा बंद हो गई. इससे मां को दर्द बढ़ता ही जा रहा था. उसके पिता को मां का दुख देखा नहीं गया तो उसके माता पिता ने सामूहिक सुसाइड का फैसला किया.
दंपत्ति की हुई मौत
जागृति ने बताया कि उसके पिता पहले कोल्ड ड्रिंक खरीद कर लाए और उसमें कोई जहरीला पदार्थ मिला दिया. यह कोल्ड डिंक पहले उसे पीने के लिए दिया गया, उसने जब पी लिया तो उसके माता पिता ने भी वहीं कोल्ड ड्रिंक पी लिया. इससे तीनों अचेत हो गए. पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों की सूचना पर तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दंपत्ति को तो मृत घोषित कर दिया, लेकिन कम मात्रा में जहरीला पदार्थ पीने की वजह से जागृति की जान बच गई. फिलहाल जागृति को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है.