महाराष्ट्र के नासिक जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां डीजे के शोर से एक युवक की मौत की आशंका जताई गई है। ये घटना नासिक के पंचवटी इलाके के महात्मा फुले नगर की है। रविवार रात डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर जयंती को लेकर डीजे लगाया गया था।
कान पर हाथ रख कर रो रहा था युवक
डीजे की आवाज इतनी तेज थी कि 23 वर्षीय युवक नितिन राणाशिंगे परेशान हो गया। वह बार-बार कान पर हाथ रखता और रोने लगता। डीजे की आवाज सुनकर वह लगातार म्यूजिक बंद करने की बात कह रहा था। तभी उसके नाक और मुंह से खून बहने लगा।
डीजे की आवाज के कारण हुई मौत, प्रारंभिक रिपोर्ट में दावा
ये देखकर उसे तुरंत इलाज के लिए नासिक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान 23 वर्षीय युवक राणाशिंगे की मौत हो गई। प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया कि नितिन राणाशिंगे की मौत डीजे की आवाज के कारण हुई है।
पिछले 4 साल से गंभीर बीमारी से पीड़िता था युवक- पुलिस
पंचवटी पुलिस का कहना है कि सिर्फ डीजे का लाउड म्यूजिक नहीं बल्कि आगे की जांच के बाद यह सामने आया कि नितिन पिछले चार सालों से गंभीर बीमारी से पीड़ित था। पंचवटी पुलिस ने बताया कि नितिन का पिछले चार साल से नासिक के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन जब वह नासिक में अपने घर पर था तो उसकी तकलीफ ज्यादा बढ़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।