Breaking News

Maharashtra: महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून लाने जा रही, सरकार ने बनाई 7 सदस्यी कमेटी का गठन

Maharashtra News: महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून लाने जा रही है. महाराष्ट्र राज्य पुलिस महासंचालक (डीजीपी) के नेतृत्व में सीएम फडणवीस सरकार ने बनाई 7 सदस्यी कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी लव जिहाद को लेकर तमाम कानूनी और तकनीकी पहलुओं पर चर्चा कर एक रिपोर्ट बनाएगी और ये रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.

गृह विभाग की ओर से शुक्रवार 14 फरवरी को एक सरकारी आदेश जारी किया गया है. इसमें लिखा गया है कि राज्य में लव जिहाद, धोखाधड़ी या जबरदस्ती धर्मांतरण का मामला है जिसे रोकने के लिए कई संगठनों और कुछ नागरिकों द्वारा कानून बनाने का निवेदन मिला है. भारत के कुछ राज्यों में भी लव जिहाद और धोखाधड़ी को बढ़ावा मिला है जिस वजह से धर्मांतरण रोकने के लिए कानून बनाए गए हैं.

कमेटी की होगी यह जिम्मेदारी

विभाग ने अपने सरकारी आदेश में कहा कि दूसरे राज्यों को देखते हुए महाराष्ट्र में लव जिहाद और धोखाधड़ी या जबरन धर्म परिवर्तन की स्थिति का अध्ययन किया जा रहा है. मिली शिकायतों के लिए उपचारात्मक उपायों की सिफारिश करना, अन्य राज्यों में कानून का अध्ययन करना और कानूनी मामलों का अध्ययन करने के साथ-साथ कानून का मसौदा तैयार करने के लिए कमेटी को एक महीना दिया गया है.

बीजेपी शासित इन राज्यों में मौजूद है कानून

पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जा रहा है. इनमें उनके अलावा छह और सदस्य होंगे. ये सदस्य महिला व बाल विकास विभाग, अल्संख्यक विकास विभाग, विधि विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, गृह विभाग से जुड़े हुए हैं. ये कमेटी कानूनी मामलों की जांच करेगी और दूसरे राज्यों के लागू कानूनों का अध्ययन करने के बाद महाराष्ट्र में कानून बनाने की अनुशंसा करेगी. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे बीजेपी शासित राज्यों में लव जिहाद के खिलाफ कानून मौजूद है जबकि राजस्थान में इस कानून से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है.

About admin

admin

Check Also

आसाराम की जमानत अवधि बढ़ने से रेप पीड़िता के पिता ने परिवार की सुरक्षा को लेकर खतरा जता बोले- वो हमारे साथ कुछ भी कर सकते है

शाहजहांपुर: रेप के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *