Breaking News

महाराष्ट्र: बारिश के पानी को लेकर मुंबई में जानलेवा हमले का मामला, युवक ने एक ऑटो रिक्शा के पहिये से पानी के छींटे अपने ऊपर पड़ने के बाद ऑटो चालक पर हमला कर दिया।

महाराष्ट्र में मानसून के सीजन में हर साल जमकर बारिश होती है। मुंबई की सड़कें पानी के भराव से जाम हो जाती हैं। बारिश के पानी को लेकर मुंबई में जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस युवक ने एक ऑटो रिक्शा के पहिये से पानी के छींटे अपने ऊपर पड़ने के बाद ऑटो चालक पर हमला कर दिया।

पानी के गड्ढे में चला गया ऑटो का पहिया

पुलिस के अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे घोड़बंदर रोड पर मोटरसाइकिल चलाते वक्त ऑटो के पहिये से पानी के छींटे पड़ने के बाद आरोपी शाहबाज उर्फ ​​नन्नू खान की ऑटो चालक से कहासुनी हुई। अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि ऑटो रिक्शा का एक पहिया एक गड्ढे में चला गया और पानी के छींटे खान पर पड़ गईं, जिससे वह गुस्सा हो गया।

एक घंटे बाद गुस्साए युवक ने ऑटो चालक पर किया हमला

उन्होंने बताया कि एक घंटे बाद ऑटो चालक के उसी रास्ते से लौटते समय खान ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और जमकर पिटाई भी कर दी। ऑटो चालक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 127(1), 118(1), 115(2), 352 और 351(2) (आपराधिक आतंकवाद) के तहत केस दर्ज कर लिया। घायल ऑटो चालक को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

मुंबई भारी बारिश का अलर्ट

बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शहर के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। बीएमसी ने शहर के लोगों से अनुरोध किया है कि जब तक आवश्यक न हो, घर से बाहर न निकलें।

 

About admin

admin

Check Also

गणपति पूजा के दौरान सीजेआई के आवास पर पीएम मोदी के जाने पर एक बार फिर सीजेआई ने बयान दिया कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि सामाजिक स्तर पर न्यायपालिका और कार्यपालिका…

नई दिल्ली: सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने एक बार फिर गणपति पूजन पर पीएम मोदी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *