Breaking News

महाराष्ट्र: कैबिनेट विस्तार को लेकर अब विधायकों को कॉल पहुंचना शुरू, बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना के कई विधायकों को कॉल पहुंच गया, आज 4 बजे नागपुर में मंत्रिमंडल का विस्तार, ये है लिस्ट

महाराष्ट्र में महायुति सरकार के पहली मंत्रिमंडल का विस्तार आज( रविवार) को होने जा रहा है. इसको लेकर अब विधायकों को कॉल पहुंचना भी शुरू हो गए हैं. रविवार की शाम 4 बजे राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन महायुति के विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाएंगे. करीब 33 साल बाद नागपुर में मंत्रिमंडल विस्तार किया जा रहा हैं. इससे पहले दिसंबर 1991 में पहली बार नागपुर में मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था. शपथ लेने वाले मंत्रियों की आधिकारिक सूची 1-2 घंटे के भीतर राज्यपाल को दी जाएगी.

बीजेपी के इन विधायकों को पहुंचा कॉल

  • मेघना बोर्डिकर
  • नितेश राणे
  • शिवेंद्रराजे भोसले
  • चंद्रकांत पाटील
  • पंकज भोयर
  • मंगलप्रभात लोढा
  • गिरीश महाजन
  • जयकुमार रावल
  • पंकजा मुंडे
  • राधाकृष्ण विखे पाटील
  • गणेश नाइक
  • माधुरी सतीश मिसाल
  • अशोक रामाजी वूइके
  • संजय सावकारे
  • अतुल सेव

NCP के इन विधायकों को कॉल

  • आदिती तटकरे
  • बाबासाहेब पाटील
  • दत्तमामा भरणे
  • हसन मुश्रीफ
  • नरहरी झिरवाळ

शिवसेना शिंदे गुट से ये बरेंगे मंत्री

  • उदय सामंत
  • दादा भुसे
  • गुलाबराव पाटील
  • शंभुराज देसाई
  • भरत गोगवले
  • प्रताप सरनाईक
  • योगेश कदम
  • आशिष जौस्वाल
  • प्रकाश आबिटकर,
  • कदाचित संजय राठोड
  • भरत गोगवलेंची माहिती
  • संजय शिरसाट

30 से 32 विधायक लेंगे मंत्रिपद की शपथ

महाराष्ट्र कैबिनेट के पहले विस्तार में 30 से 32 मंत्री शपथ ले सकते हैं. राज्य विधानमंडल का एक सप्ताह तक चलने वाला शीतकालीन सत्र नागपुर में 16 दिसंबर से शुरू होने वाला है. महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं. जिसमें से बीजेपी को 20-21 मंत्री पद मिल सकते हैं, जबकि शिवसेना को 11-12 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 9-10 मंत्री पद मिल सकते हैं.

मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद क्या बोले गिरीश महाजन

मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिलने के बाद बीजेपी विधायक गिरीश महाजन ने कहा कि सबसे पहले, मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, पार्टी प्रमुख जेपी जेपी नड्ड और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का आभार व्यक्त करता हूं. मैं अभी फ्लाइट से नीचे उतरा हूं, और मुझे कॉल मिला और कहा गया कि आज होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में मुझे शपथ लेनी है.

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले पूर्व मंत्री और शिवसेना विधायक उदय सामंत ने कहा कि मुझे अभी तक कोई फोन नहीं आया है, लेकिन एकनाथ शिंदे जिन लोगों को जिम्मेदारी देंगे, वे उस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगे.

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले शिवसेना विधायक योगेश रामदास ने कहा कि अगर मुझे मंत्रिमंडल में मौका दिया गया तो शिव सेना में सबसे युवा विधायक होने के नाते एकनाथ शिंदे का आभारी रहूंगा.मुझे महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र के लोगों की सेवा करने देने के लिए मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे अच्छे से निभाऊंगा. आधिकारिक सूची 1-2 घंटे के भीतर राज्यपाल को प्रस्तुत की जाएगी.

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दो दिवसीय भारत दौरे का समापन हुआ, रिफॉर्म, परफॉर्म से ट्रांसफॉर्म तक… व्लादिमीर पुतिन के दौरे से भारत को क्या हासिल हुआ?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का 2 दिवसीय भारत दौरे का समापन हो चुका है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *